द‍िग्‍गजों पर खेला दांव, जानें बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट में क्‍या खास?

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

BJP Second List: नए चेहरों पर भरोसा नहीं, द‍िग्‍गजों पर खेला दांव, जानें बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट में क्‍या खास?

महाराष्‍ट्र चुनाव के ल‍िए बीजेपी ने अपनी दूसरी ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इसमें 22 विधानसभा सीटों के ल‍िए कैंडिडेट्स का ऐलान क‍िया गया है. लेकिन ल‍िस्‍ट देखने से साफ लग रहा क‍ि बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. वह कोई भी मौका नहीं देना चाहती. इसल‍िए उसने ज्‍यादातर मौजूदा विधायकों को ही रिपीट क‍िया है. आइए जानते हैं बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट की खास बातें.

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार शाम अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 22 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक 121 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है।
  • पार्टी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार है। नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट एसटी की 3 और एससी की 2 सीटें हैं।
  • 22 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान करने के साथ ही बीजेपी इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा सीटों पर उम्‍मीदवार उतारने वाली पार्टी बन गई है. अब तक उसने 121 कैंड‍िडेट की घोषणा कर दी है.
  • बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कोई जोखिम नहीं लिया. मौजूदा विधायकों को ही मौका देने का फॉर्मूला अपनाया गया है. नए चेहरों को जगह नहीं मिल पाई है. पुणे में बीजेपी के सभी विधायक दोबारा भी रिपीट हुए हैं.
  • कैंटोनमेंट से सुनील कांबले को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. खड़कवासला से भी भीमराव तपकीर को दोबारा मौका दिया गया है. कसबा से उपचुनाव हारने वाले हेमंत रसाने को फिर से टिकट दिया गया है. गोपीचंद पडलकर और देवयानी फरांडे को भी मैदान में वापस लाया गया है.
  • एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए केवलराम काले को अमरावती से उम्मीदवार घोषित किया गया है. केवलराम काले कांग्रेस से पहले विधायक रह चुके हैं. अमरावती के मेलघाट से मौजूदा विधायक राजकुमार पटेल बीजेपी ने पत्‍ता काट द‍िया है. राजकुमार पटेल प्रहार छोड़कर शिवसेना शिंदे से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. लेकिन यह सीट बीजेपी के पास आ गई.
  • मुंबई की घाटकोपर ईस्ट सीट के विधायक पराग शाह , वर्सोया से भारती लवेकर और बोरिवली सीट के विधायक सुनील राणे का नाम इस सूची में भी नहीं है. माना जा रहा है कि पार्टी ने उनका टिकिट काट द‍िया है. उल्हासनगर से कुमार आलियानी और नासिक मध्य से देवयानी फरांडे का नाम घोषित किया गया है.
  • बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार है. नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है् दूसरी लिस्ट में अनुसूच‍ित जनजात‍ि (ST) की 3 और अनुसूच‍ित जात‍ि (SC) की 2 सीटें हैं.

नई ल‍िस्‍ट में कौन कहां से
धुले ग्रामीण – राम भदाणे
मलकापुर – चैनसुख मदनलाल संचेती
अकोट – प्रकाश भारसाकले
अकोला पश्चिम – विजय अग्रवाल
वाशिम (अजा) – श्याम रामचरणजी खोड़े
मेलघाट – केवलराव काले
गढ़चिरौली – मिलिंद नरोटे
राजुरा – देवराव भोंगले
ब्रह्मपुरी – कृष्णलाल बाजीराव सहारे
वरोरा – करण देवताले
नासिक सेंट्रल – देवयानी फरंदे
विक्रमगढ़ – हरिश्चंद्र भोये
उल्हासनगर – कुमार उत्तमचंद आयलानी
पेन – रवींद्र दगड़ू पाटिल
खडकवासला – भीमराव तपकिर
पुणे (छावनी) – सुनील कांबले
कस्बा पेठ – हेमंत रसाने
लातूर ग्रामीण – रमेश कराड
सोलापुर सिटी सेंट्रल – देवेंद्र कोठे
पंढरपुर – साधन अवताडे
शिराल – सत्यजीत शिवाजीराव देशमुख
जाट – गोपीचंद पडलकर

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra bjp, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

October 26, 2024, 18:42 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article