Darbhanga
दरभंगा : बिहार का अजीबोगरीब अस्पताल दरभंगा डीएमसीएच हमेशा से अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहा है. ताजा मामला यहां के डॉक्टर की लापरवाही का सामने आया है उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल जाले प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ब्रह्मपुर पश्चिम के निवासी शिवम ठाकुर अपनी 24 वर्षीय पत्नी अंजलि कुमारी को दरभंगा डीएमसीएच प्रसव के लिए 7 अक्टूबर को लेकर आते हैं.
8 अक्टूबर को दरभंगा डीएमसीएच में ऑपरेशन करके प्रसव कराया इसके बाद 14 अक्टूबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया. शिवम अपने बच्चे और पत्नी को लेकर घर आ जाते हैं और फिर महिला की पीड़ा दिन-ब-दिन बढ़ती जाती है. ऑपरेशन वाली जगह पर घाव बन जाता है जिसकी ड्रेसिंग के लिए स्थानीय स्तर पर एक डॉक्टर को बुलाकर उसकी ड्रेसिंग उसके परिजन करवाते हैं.
ड्रेसिंग के समय डॉक्टर ने देखा टेट्रा
जब परिवार वाले एक डॉक्टर को बुलाकर लाए तो डॉक्टर ने ड्रेसिंग करते समय टेट्रा को अंदर देखा. फिर डॉक्टर ने महिला के पेट से टेट्रा को बाहर निकाला, जिसका लाइव वीडियो महिला के परिजनों ने बना लिया जब इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को मिलती है तो आनन-फानन में उस महिला को अस्पताल लाया जाता है. अभी फिलहाल महिला आईसीयू में भर्ती है.
परिजनों ने अधीक्षक, डीएम, और स्वास्थ्य मंत्री के साथ महिला आयोग को आवेदन लिखा है. वहीं इस घटना के बाद डीएमसीएच अधीक्षक अलका मिश्रा हंसते हुए मीडिया को बताती है कि यह मानवीय भूल है महिला के परिजनों की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. यहां सबसे बड़ी बात यह खड़ी होती है कि जब डॉक्टर के द्वारा इस तरह से मानवीय भूल की जाएगी तो मरीज के जान जाने पर उसे क्या वापस लौटाया जा सकता है.
2019 में कर दिया था बाएं की जगह दाएं हाथ प्लास्टर
साल 2019 के जून महीने में हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोदाई पट्टी निवासी फैजान आम के पेड़ पर चढ़ने के दौरान गिर गया था और उसका हाथ टूट गया जिसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे डीएमसीएच लेकर आते हैं जहां डॉक्टर ने इस 7 वर्षीय फैजान के टूटे हुए बाएं हाथ के बदले दाएं हाथ पर प्लास्टर कर दिया. उस समय मीडिया से बात करते फैजान की मां ने अस्पताल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि प्लास्टर के लिए रुई और दवा भी बाहर से खरीद के लाना पड़ता है. अस्पताल में रुई तक के लिए पैसा लिया गया.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:54 IST