Darbhanga
दरभंगा. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर समय-समय पर रोगगार मेले का भी आयोजन कराया जाता है. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा जिले में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 22 और 23 नवंबर को दरभंगा जिला के नेहरू स्टेडियम लहरिया सराय में होगा. दरभंगा प्रमंडल के उपनिदेशक नियोजन आशीष आनंद ने बताया कि बिहार कौशल विकास मिशन के संकल्प योजना के तहत इस दो दिवसी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
2 हजार युवाओं का होगा साक्षत्कार
दरभंगा प्रमंडल के उपनिदेशक नियोजन आशीष आनंद ने बताया कि इस जॉब कैंप में तकरीबन 36 नियोजन के साथ-साथ आठ विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य यही है कि जो बच्चे कम पढ़े-लिखे हैं या जिनके पास कोई विशेष कौशल नहीं है, वैसे बच्चों को इस मेले के तहत रोजगार उपलब्ध कराना है. इस दो दिवसी य रोजगार मेले में 2 हजार युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा. वहीं इस रोजगार मेले का शुभारंभ श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे. रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार को लेकर जिला कौशल प्रबंधक को सभी कुशल युवा कार्यकम केन्द्र के बच्चों को मोबलाइज करने का निर्देश दिया गया है.
जॉब कैंप में ये कंपनी लेंगे हिस्सा
दरभंगा प्रमंडल के उपनिदेशक नियोजन आशीष आनंद ने बताया कि नियोजन पदाधिकारी को सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर बच्चों के बीच काउंसलिंग कर लगने वाले रोजगार मेले की जानकारी देने के लिए कहा गया है. मेले में मुख्य रूप से फिनो पेमेंट, करियर ट्री, ज़ोमैटो, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, क्वेस कॉर्प, चैतन्य फाइनेंस, डेल्हीवरी, वीकेसी/वॉकरू आदि कंपनियां हिस्सा लेंगे. यदि आप कम ही पढ़-लिखे हैं या फिर कोई हुनर नहीं भी है तो इस रोजगार मेले में शामिल होकर जॉब हासिल कर सकते हैं. यहां आपको क्षमता के हिसाब से सरकार के श्रम संसाधन विभाग के कर्मियों के सहयोग से जॉब मिल जाएगी. इस जॉब कैंप में भाग लेने से पहले विभागीय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करवा लें.
Tags: Bihar News, Darbhanga new, Employment opportunity, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 09:33 IST