Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर का लुढ़का तापमान, कड़ाके की सर्दी देने वाली है दस्तक, IMD ने घने कोहरे का अलर्ट किया जारी
/
/
/
Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर का लुढ़का तापमान, कड़ाके की सर्दी देने वाली है दस्तक, IMD ने घने कोहरे का अलर्ट किया जारी
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में अब तापमान तेजी से गिरता हुआ नजर आ रहा है. नवंबर के अंतिम हफ्ते तक पूरे दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी दस्तक दे सकती है. रात सुबह और शाम के वक्त दिल्ली में घना कोहरा रहने लगा है. इस घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली मौसम केंद्र ने हाईवे, रेलवे एयरपोर्ट और सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ताकि यात्रा के वक्त सावधानी बरती जाए. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान अब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. यानी सबसे ज्यादा सर्दी का एहसास अभी रात के वक्त हो रहा है. नवंबर के अंतिम हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में हवाएं भी 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. यही नहीं दिल्ली में धुंध छाई हुई है, जोकि प्रदूषण की है. ऐसे में कोहरा और धुंध दोनों लोगों के लिए दिक्कत बन सकता है. इसलिए रात, सुबह और शाम के वक्त यात्रा करते समय काफी सावधानी लोगों को बरतनी होगी.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
दिल्ली में आज तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
AQI दिल्ली में आज
दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो आज भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 400 तक रह सकता है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकालना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि 400 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है.
Tags: Delhi weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 06:42 IST