आईएसबीटी पर खड़ी बीएस-4 वॉल्वो बसें
देहरादून : बीते कुछ महीनों से राजधानी दिल्ली बढ़ते प्रदूषण से बेहाल है. इसे रोकने के लिए ग्रैप स्टेज 4 को लागू किया गया है. इसके तहत बीएस-4 वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसका सीधा असर उत्तराखंड परिवहन विभाग पर दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम की अधिकत्तर बसें बीएस-4 इंजन की है, जिसके कारण अब अब इन बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिल रहा. इसके चलते यात्रियों को खासा परेशानियों को झेलना पड़ रहा है. लोकल18 ने देहरादून आईएसबीटी पहुंचकर वहां के हालात को जाना और कुछ यात्रियों से उनकी समस्याओं को समझा.
दिल्ली जाने वाली वॉल्वो बसों को ढूंढती अर्चना से लोकल18 ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि मैं अक्सर दिल्ली जाती हूं. लेकिन जब मैं यहां पहुंची तो पता चला कि यहां वॉल्वो बसों का संचालन बंद है. अन्य ऑनलाइन सर्विस को हमें देखना पड़ रहा है. आईएसबीटी में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. कल हमें कहा गया था कि आज बसें चलेंगी लेकिन अब बता रहे हैं कि सभी बस कैंसिल कर दी गई हैं.
सिर्फ इतंज़ार में बीत गया दिन
वहीं अन्य यात्री बताते हैं कि मैं तकरीबन डेढ़ घंटों से यहां खड़ा हूं लेकिन यहां मुझे दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड की बसें ही नहीं मिल रही हैं. मैं खुद ज़रुरी काम से दिल्ली जाना था लेकिन अब बसें नहीं मिल रही हैं. आज का दिन सिर्फ बसों के इंतज़ार में बीत गया. बस का इंतजार करते एक यात्री वहां लगी बैंच पर बैठे थे, लोकल18 ने जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमें बोला गया था कि आज बसें चलेंगी लेकिन अभी तक कोई बस यहां दिखाई न हीं दे रही हैं .
मुझे लगा बंद है आईएसबीटी
अन्य महिला यात्री ने बताया कि मैं यहां जैसे ही पहुंचे तो मुझे लगा कि आईएसबीटी बंद हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उत्तराखंड की अधिकतर बसों को दिल्ली में प्रवेश के लिए रोका गया है. हालांकि बताया कि बढ़ते प्रदूषण के चलते जो दिल्ली में पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्हीं वजहों से उत्तराखंड की बसें नहीं जा पा रही हैं.
आईएसबीटी के दुकानदार भी निराश
वहीं आईएसबीटी के अंदर मौजूद किराए पर चला रहे दुकानदार ख़ास निराश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यहां यात्रियों की तादाद कम है. दिल्ली में जिन बसों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है वो सिर्फ उत्तराखंड की रोडवेज बसें हैं. अन्य डग्गामार बसें धड़ल्ले से यात्रियों को बाहर ही बाहर से ले जा रही है और मनचाहे किराए वसूल रहे हैं. यात्रियों के न होने से हमारा रोजगार मुश्किल हो गया है.
Tags: Dehradun news, Local18, Public Opinion, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:48 IST