/
/
/
All World Gayatri Parivar: दिल्ली में प्रदूषण के बीच हुआ अनोखा 251 कुंडीय महायज्ञ, देखते रह गए लोग
दिल्लीः दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में वातावरण को और नुकसान न पहुंचाते हुए दिल्ली में एक अनोखा यज्ञ किया गया. जिसे देखते ही हर कोई हैरान हो गया. दरअसल आपको बता दें कि द्वारका सेक्टर-8 में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से 251 कुंडिय महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इसमें दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए और प्रशासन द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए किया जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हुए 251 हवन कुंडों में दीप जलाकर प्रतीकात्मक रूप से हवन को किया गया.
इस अवसर पर सभी से पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया गया. लोगों को मंच से बार-बार पर्यावरणीय खतरों से न केवल आगाह किया गया बल्कि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए भी कहा गया. इस महायज्ञ में 1100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. सभी ने पीले कपड़ों में इस अनोखे यज्ञ को पूरा किया. इस यज्ञ को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे और लोगों ने इस अनोखे दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद किया.
अखिल विश्व गायत्री परिवार का अनोखा यज्ञ
इस यज्ञ को कर रहे मनोज ने बताया कि यह यज्ञ हमेशा मानव समाज के कल्याण के लिए ही किया जाता है, जिसमें कुछ विशेष लकड़ियों को प्रज्वलित किया जाता है. मगर इस बार पर्यावरण को देखते हुए गायत्री विश्व परिवार द्वारा लकड़ियों को पूरी तरह से हवन में प्रतिबंधित कर दिया गया और दीप जलाकर प्रतीकात्मक रूप से आहुतियां दी गई.
लोगों ने किया सहयोग
इस हवन कुंड में सम्मिलित होने आए द्वारका के रहने वाले एम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, इसलिए 251 कुंडी यज्ञ में मात्र दीपक जलाकर यज्ञ को किया जा रहा है. इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होगा और लोग अपनी आस्था के अनुसार श्रद्धापूर्वक अपने अनुष्ठान और धर्म कर्म को पूरा कर सकेंगे.
Tags: Delhi news, Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:18 IST