डेढ़ फिट की पुंगनूर गाय वात्सल्य ग्राम की गौशाला में लाया गया है
World Smallest Punganur Cow: भारत में गाय की एक ऐसी नस्ल तैयार की गई है, जो विश्व की सबसे छोटी गायों की श्रेणी में आती है. यह गाय दिखने में जितनी सुंदर है, उतना ही इसका दूध बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक है. इसका मूत्र फसल के लिए बेहद ही सुरक्षित है. कीटनाशक का कार्य गाय का यह मूत्र करता है. इस गाय की कीमत की अगर बात करें, इस गाय की कीमत आप सुनेंगे तो आप दांतों तले उंगली दबा जाएंगे. इस गाय की कीमत अन्य गायों से दोगुनी होती है.
विश्व की सबसे छोटी गाय
विश्व की सबसे छोटी गाय माने जाने वाली पुंगनूर गाय को वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में लाया गया है. यहां लगभग 17 गाय इस गौशाला में रखी गई हैं. यह गाय दिखने में जितनी सुंदर है, उतना ही यह इनका दूध और मूत्र कारगर साबित होता है. पुंगनूर गाय की अगर लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई ज्यादा नहीं होती. इसकी ऊंचाई तकरीबन डेढ़ से 3 फीट के आसपास होती है. यह गाय देखने में बहुत खूबसूरत होती है. एक अलग ही ब्रीड से इन गायों की नस्ल को तैयार किया गया है.
इस वजह से है बहुत खास
वात्सल्य ग्राम की गौशाला में आंध्र प्रदेश के एक गांव से लाई गईं. इन गायों के बारे में जानकारी की गई, तो वात्सल्य ग्राम के मीडिया प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि यह गाय बेहद ही सुंदर दिखने के साथ-साथ इनका दूध और गोमूत्र लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है. बहुत ही अच्छा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान उमाशंकर रही ने बताया कि गौशाला में 17 गायों की संख्या है. उनके बच्चे हैं. अन्य नस्ल की गायों की अपेक्षा यह गाय कम चारा खाती है. इनका दूध बेहद ही लाभकारी है, उन्होंने बताया कि दूसरी नस्ल की गायों में लगभग पांच प्रतिशत फैट होता है. जबकि पुंगनूर गाय की दूध में 8% फैट होता है.
इसे भी पढ़ें – अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी…ताबड़तोड़ कमाई से कर देगी ATM को फेल! देखभाल करना भी आसान
80,000 होती है एक गाय की शुरुआती कीमत
उमाशंकर राही ने लोकल 18 को यह भी जानकारी दी की गोमूत्र आंध्र प्रदेश के लोग खरीदते हैं. अपनी फसल में गोमूत्र को छिड़काव करते हैं, क्योंकि इस पुंगनूर गाय का जो गोमूत्र है, कीटनाशक का काम करता है. इसलिए वहां फसल अच्छी होती है. गाय को पूजनीय मानने के साथ-साथ वहां का प्रत्येक घर इन गायों को अपने घर में पलता है. उनकी सेवा करता है. इनका दूध बच्चों के मस्तिष्क और शारीरिक विकास के लिए बेहद ही खास होता है. इस गाय की कीमत करीब 80,000 से शुरू होती है. पूरे दिन में 5 किलो भूसा खाती है और दूध भी अच्छा देती है.
Tags: Local18, Mathura news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:30 IST