दुनिया के सबसे अजब-गजब कोर्स, कोई भूतों की पढ़ाई कर रहा तो कोई शादी से पहले...

2 hours ago 1

नई दिल्ली (Weird Courses to Study). ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक, एमबीबीएस, बीबीए, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीसीए जैसे कॉमन कोर्सेस में एडमिशन लेते हैं. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स थोड़ा हटकर यूनीक करियर ऑप्शन चुनते हैं. वह मीडिया, एनिमेशन, ग्राफिक्स जैसे कोर्स करके अपनी खास पहचान बनाते हैं. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स वाइन मेकिंग, प्री वेडिंग, पैरानॉर्मल एक्टिविटीज जैसे अजब-गजब कोर्स में एडमिशन लेकर अपने करियर को बिलकुल नई दिशा में ले जाते हैं (Unusual Courses).

वक्त के साथ एजुकेशन और करियर की फील्ड में भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. अब स्टूडेंट्स सिर्फ साइंस, मैथ्स या आर्ट्स से जुड़े ट्रेडिशनल कोर्सेस की ही पढ़ाई नहीं करते हैं, स्किल्स और एंप्लॉयमेंट को ध्यान में रखते हुए किसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं (Skill Based Courses). अब अमेरिका, स्पेन व अन्य देशों की तरह भारत में भी कुछ अजब-गजब कोर्स की पढ़ाई करवाई जाने लगी है. ये कोर्स सुनने में कुछ अजीब लगते हैं, लेकिन इनमें करियर स्कोप बेहतरीन रहता है (Strangest Courses).

Weirdest Courses: दुनिया के सबसे अजब-गजब कोर्स
अजब-गजब कोर्सेस की लिस्ट में वाइन बनाना सीखने से लेकर परफेक्ट पार्टनर बनने तक के कई कोर्स शामिल हैं (Ajab Gajab Course). भूतों की पढ़ाई से लेकर इमर्जेंसी मैनेजमेंट तक के भी कोर्स हैं.

1. गोल्फ कोर्स मैनेजमेंट (Golf Course Management)- यह स्टडी गोल्फ कोर्स के प्रबंधन और व्यवस्था पर केंद्रित है.

2. वाइन मेकिंग (Wine Making Course)- यह वाइन बनाने की कला और विज्ञान पर केंद्रित है. इस फील्ड में बारटेंडर सर्विसेस के लिए अलग कोर्स भी होते हैं.

3. पेट ग्रूमिंग (Pet Grooming)- पालतू जानवरों की देखभाल और ग्रूमिंग (स्टाइलिंग, हेयर कट आदि) पर फोकस्ड है.

4. सेरेमिक आर्ट (Ceramic Art Making)- मिट्टी और अन्य सामग्रियों से कलात्मक वस्तुएं बनाना सिखाया जाता है.

5. संग्रहालय अध्ययन (Museum Studies)- इसमें संग्रहालयों का प्रबंधन और संरक्षण से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें- 10वीं के बाद भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग, इन डिप्लोमा कोर्स में लें एडमिशन

6. जलवायु परिवर्तन अध्ययन (Climate Change Studies)- क्लाइमेट चेंज दुनियाभर की बहुत बड़ी समस्या है. उस पर फोकस करने के लिए खास कोर्स डिजाइन किया गया है.

7. गेम डिजाइनिंग (Game Designing Course)- बच्चे हों या बड़े, वीडियो गेम्स का क्रेज हर किसी को होता है. गेम डिजाइनिंग कोर्स में गेम्स डिजाइन करना सिखाया जाता है.

8. जासूसी और सुरक्षा अध्ययन (Detective Studies)- यह कोर्स जासूसी और सुरक्षा तकनीकों पर केंद्रित है.

9. इमरजेंसी मैनेजमेंट (Emergency Management Course)- इसमें आपातकालीन स्थितियों में प्रबंधन और प्रतिक्रिया पर फोकस किया जाता है.

10. टेंपल मैनेजमेंट कोर्स (Temple Management Course)- मुंबई यूनिवर्सिटी का टेंपल मैनेजमेंट कोर्स 6 महीने का है. इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटजी के साथ मंदिर का ईकोसिस्टम संभालना सिखाया जाता है.

यह भी पढ़ें- MBBS में एडमिशन के लिए पास करनी होंगी ये परीक्षाएं, तभी बन पाएंगे डॉक्टर

11. भूत विद्या या साइंस ऑफ पैरानॉर्मल (Science of Paranormal)- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या की पढ़ाई होती है. यह सर्टिफिकेट कोर्स है.

12. प्री-वेडिंग कोर्स (Pre Wedding Course)- इंडोनेशिया के युवा शादी से पहले इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 3 महीने के इस कोर्स में शख्स को बेहतर पति या पत्नी बनना सिखाया जाता है.

Tags: Ajab Gajab, Career Guidance, Career Tips

FIRST PUBLISHED :

October 13, 2024, 09:41 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article