दुल्हन ने शादी में बुलाए अपने 2 प्रेमी, नहीं भूली पुराना प्यार!

2 hours ago 1

शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसमें बंधने के बाद इंसान सिर्फ अपने पति या पत्नी का हो जाता है. अपने पार्टनर का सुख-दुख में साथ देना, उनके प्रति वफादार रहना, ये इंसान का धर्म हो जाता है. मगर विदेशों में रिश्तों के मायने काफी अलग हैं. वहां शादी के बाद भी पुरुष या स्त्री, प्रेमी-प्रेमिका के साथ संबंध में रहते हैं. हाल ही में अमेरिका की एक महिला (Bride invitation boyfriends connected wedding) ने अपने रिश्ते के बारे में बताया, जिसे पढ़कर लोग काफी हैरान हुए. वो इसलिए क्योंकि ये महिला शादी हो जाने के बाद भी अपने दो प्रेमियों से डेटिंग करती है. इस बात से उसके पति को कोई एतराज नहीं है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 37 साल की टिफनी बैंक्स (Tiffany Banks) अमेरिका के ओहियो में रहती हैं. वो एंटी मनी लॉनडरिंग एनालिस्ट हैं. उनके 35 साल के पति का नाम जोसफ बैंक है. पिछले सितंबर को दोनों दोस्तों और परिवारवालों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में दो ऐसे मर्द आए थे, जिनसे टिफनी बेहद नजदीकी संबंध साझा करती थीं. उनमें से एक का नाम था एलन मैलोरी जो 33 साल के थे और दूसरे एंडी फिच जो 52 साल के थे. वो दोनों टिफनी के बॉयफ्रेंड थे. ऐसा नहीं है कि टिफनी ने उन्हें सिर्फ दोस्त के नाते शादी में आमंत्रित किया था. शादी के बाद भी वो दोनों से संबंध में हैं. टिफनी के पती जोसफ को इससे कोई एतराज नहीं है, बल्कि उनकी भी एक गर्लफ्रेंड है. यही नहीं, टिफनी के दोनों बॉयफ्रेंड्स की अपनी-अपनी अलग गर्लफ्रेंड्स भी हैं.

usa pistillate   aggregate  partners

महिला जब 28 साल की थी, तब उसने तय किया कि वो कई पार्टनर्स बनाएगी. (फोटो: True Life Stories)

दुल्हन ने शादी में बुलाए दो बॉयफ्रेंड
ये उलझे रिश्तों की कहानी आपको शायद हैरान करे, मगर टिफनी के लिए ये बेहद आम बात है, क्योंकि वो पॉलीएमरी को मानती हैं. ये रिलेशनशिप का एक प्रकार है, जिसमें एक व्यक्ति के एक से ज्यादा पार्टनर होते हैं. टिफनी 10 सालों तक मोनोगैमस रिलेशनशिप में थीं, यानी उनका एक ही पार्टनर था. मगर समय के साथ उन्हें बंधन महसूस होने लगा. उनका मानना है कि वो किसी एक व्यक्ति के लिए जिंदगीभर सब कुछ बनकर नहीं रह सकतीं. वो अपने आसपास एक पार्टनर चाहती थीं, मगर पूरी तरह उसी की जिंदगी में उलझी रहना नहीं चाहती थीं. इस वजह से उन्होंने तय किया कि इसका उपया यही है कि उनके एक से ज्यादा पार्टनर हों. शुरू-शुरू में उन्हें लगा कि शायद वो गलत सोच रही हैं, मगर वो अंदर से ऐसा ही महसूस करती थीं कि उनके कई पार्टनर हों.

रिश्तेदार के ओपन मैरेज को देखकर आया पॉलीएमरी का ख्याल
2015 में जब टिफनी 28 साल की थीं, तब उन्हें पता चला कि उनकी एक रिश्तेदार ने अपनी शादी को ओपन मैरेज बना दिया था. तब उन्होंने ओपन मैरेज पर शोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने कुछ ऑनलाइन ग्रुप्स को जॉइन किया जहां लोग पॉलीएमरी के लिए जुड़ते थे. उसके बाद उन्होंने एक बार में कई लोगों को डेट करना शुरू कर दिया. इस तरह टिफनी धीरे-धीरे अपने पार्टनर्स से एक-एक कर जुड़ने लगीं. उनके पार्टनर्स के भी अलग-अलग पार्टनर्स थे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 07:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article