इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में कई शादियां हो रही हैं. भारत में शादियां यानी ढेर सारा नेग और शगुन. ऐसे में इन शादियों पर चोरों की भी नजर रहती है. कहीं चोर शादी-ब्याह के घर को ही शिकार बना लेते हैं तो कहीं शादी में रिश्तेदारों के घर गए लोगों के खाली मकान को निशाना बनाया जाता है. जयपुर में चोरों ने एक बैंक्वेट हॉल में हो रही सगाई से ही लाखों का माल उड़ा लिया.
मामला जयपुर-सीकर हाईवे के पास बने एक मैरिज गार्डन से सामने आया. यहां हो रहे एक सगाई समारोह से चोरों ने तेरह लाख के गहनों का बैग उड़ा दिया. जब चोरी की गई तब वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने चोर को नहीं देखा. बाद में जब सीसीटीवी ;खंगाला गया, तब जाकर चोरी की वारदात का पता चला. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दूल्हे की बहन से हुई गलती
मैरिज गार्डन में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे की बहन के हाथ में गहनों का बैग था. जब उसे स्टेज पर जाना था, तब बैग उसने अपनी एक रिश्तेदार के हाथ में थमा दिया. तभी से चोरों की नजर इस बैग पर थी. जैसे ही रिश्तेदार ने बैग को अपनी कुर्सी के बगल में रखा, चुपके से चोरों ने इस बैग को पार कर दिया. जब स्टेज से उतरकर दूल्हे की बहन ने बैग ढूंढा तब जाकर चोरी की घटना का पता चला.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
चोरी की घटना के बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जाने लगी लेकिन तब तक तो चोर फरार हो गए थे. पुलिस ने लोगों को वेडिंग सीजन में ख़ास सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने लोगों को कहा कि अगर शादी में कोई संदिग्ध दिखता है तो फ़ौरन एक्शन लें. साथ ही सिक्युरिटी वालों को भी तैनात करें. जरा सी सावधानी से चोरी की घटना को रोका जा सकता है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Unique wedding, Wedding story
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:26 IST