हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में निकाह के 16 साल बाद पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पति पर अपने अवैध संबंधों के चलते पत्नी को तलाक देने का आरोप है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी महिला के चक्कर में उसे परिवार के सामने तलाक दिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने अपने पति पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. आरोपी का नाम समी आलम है. पीड़िता के भाई समीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 16 साल पहले उसकी बहन का निकाह बनभूलपुरा निवासी समी आलम से हुआ था. दोनों की दो बेटियां हैं. परिवार का आरोप है कि समी शादी के दो साल बाद एक लड़की को लेकर भाग गया था. जब उसे पुलिस ने पकड़ा, तो उसने माफी मांग ली थी. हालांकि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. समी आलम खुद को पत्रकार बताते हुए बहन को धमकाता था और उसके साथ मारपीट करता था.
समी आलम ने किया दूसरा निकाह
समीर ने कहा कि 6 नवंबर को भी समी ने बहन से मारपीट की. उसे पता चला तो वह अगले दिन बहन के घर जाकर उसे अपने घर ले आया. 8 नवंबर को समी उनके घर आया और उसने उनके घर में तोड़फोड़ की. परिवार को धमकाया कि अगर उसकी पत्नी घर नहीं लौटी, तो वह उसे तलाक दे देगा. लोकलाज के डर से वह ससुराल लौट गई. ससुराल पहुंचकर उसकी बहन को पता चला कि समी ने दूसरा निकाह कर लिया है. 9 नवंबर को बहन ने इस संबंध में जब समी से पूछा, तो उसने जहर बताकर चार गोलियां निगल लीं.
जहर बताकर खाईं नशे की गोलियां
आनन-फानन में परिजन उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले गए, जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उन्हें पता चला कि उसने जहर की नहीं बल्कि नशे की गोलियां खाई हैं. 10 नवंबर को जब समी अस्पताल से घर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया. बनभूलपुरा थाने के प्रभारी नीरज नीरज भाकुनी ने इस बारे में कहा कि पीड़िता के भाई समीर की तहरीर के आधार पर समी आलम, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ मारपीट और तीन तलाक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:49 IST