'दोषियों को नहीं बख्शेंगे' : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले CM शिंदे, विपक्ष ने कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल

2 hours ago 1

नई दिल्‍ली :

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. गोलीबारी की यह घटना बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह हुई. मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बताया कि तीन आरोपी थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरार है.  जिसकी तलाश की जा रही है. उधर, बाबा सिद्दीकी मौत के बाद विभिन्‍न राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें : अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, शाहरुख-सलमान की कराई थी दोस्‍ती

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...''

“दुखद घटना..”

सुनिए बाबा सिद्दीक़ी की हत्या पर क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.#eknathshinde #babasiddique pic.twitter.com/DW0hd5O09u

— NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2024

यह दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक घटना : अजित पवार 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्‍स पर कहा, "NCP नेता, पूर्व मंत्री  और लंबे समय से विधानमंडल में मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनका निधन हो गया है. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्वीट कर कहा, "NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई। मैंने अपना अच्छा… pic.twitter.com/U053DsMfDx

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

#WATCH RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए। मैं अभी अस्पताल से आया हूं। मैंने उनके परिवार से मुलाकात की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए..." pic.twitter.com/kQmnpuPiag

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024

राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय : शरद पवार 

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने एक्‍स पर कहा, "राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है...इसकी न केवल जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदना."

NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, "राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है...इसकी न केवल जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि।… pic.twitter.com/f9wr03twxz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024

बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन स्तब्ध करने वाला : खरगे

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्‍स पर कहा, "महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है. दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है."

The tragic demise of Former Maharashtra Minister, Shri Baba Siddique is shocking beyond words.

In this hr of grief, I connection my deepest condolences to his family, friends and supporters.

Justice indispensable beryllium ensured, and the contiguous Maharashtra Govt indispensable bid a thorough and…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 12, 2024

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बाबा सिद्दीकी की हत्‍या को लेकर कहा कि उनकी हत्‍या से स्तब्ध और आक्रोशित हूं. उन्‍होंने कहा कि सिद्दीकी ने समर्पण के साथ लोगों की सेवा की और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की. उनका निधन मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है. 

Shocked, stunned and outraged astatine the sidesplitting of Baba Siddique ji. Siddique ji served the radical with dedication and worked hard to sphere communal harmony. His passing distant is simply a monolithic nonaccomplishment to the radical of Mumbai and Maharashtra.

This incidental is simply a superior indictment of the…

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 12, 2024

सेवा और समर्पण को याद रखा जाएगा : मुंबई कांग्रेस 

मुंबई कांग्रेस ने एक्‍स पर कहा, "बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

"The Mumbai Congress is profoundly saddened by the passing of Baba Siddique Ji. His tireless work to the radical and his dedication to the assemblage volition everlastingly beryllium remembered. Our thoughts and prayers are with his household and loved ones during this hard time. May his psyche rest… pic.twitter.com/BNB2eZd9VB

— ANI (@ANI) October 12, 2024

विपक्षी पार्टियों ने कानून-व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल 

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो कहते हैं, "बाबा सिद्दीकी के बारे में खबर बहुत परेशान करने वाली है. यहां चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति वास्तव में गिर रही है और यह विफल हो गई है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को महाराष्ट्र के लोगों को जवाब देने की जरूरत है कि वे कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में क्यों विफल रहे हैं. लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और जो चाहते हैं वह करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि कानून का कोई डर नहीं है. ऐसा लगता है कि देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाला गृह विभाग विफल हो गया है."

#WATCH | Baba Siddique firing | NCP(SCP) person and National Spokesperson Clyde Crasto says, "The quality astir Baba Siddique is precise disturbing. The interest present is that the instrumentality and bid concern successful Maharashtra is going truly down and it has failed. The BJP led Mahayuti needs to… pic.twitter.com/Z75rUkTSEC

— ANI (@ANI) October 12, 2024

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article