आग
धर्मशालाः पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैकलोडगंज के डोलमा चौक पर एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर तक दिखाई दीं. भयानक आग को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई और कुछ ने अपने फोन के कैमरे ऑन कर के वीडियो बनाने का काम शुरू कर दिया, तो वहीं कुछ लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. साथ अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी देकर तुंरत सूचित किया.
धर्मशाला से दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में विभाग के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन गनीमत यह भी रही कि साथ में सटी दुकानों को बचाया जा सका, समय रहते आग बुझाने से बाजार की अन्य दुकानें और मकान आग की चपेट में आने से बच गए. अन्यथा यह नुकसान और जायदा अधिक होता.
आपको बता दें कि यह आग एक तिब्बती मूल के व्यक्ति की हस्तशिल्प सामग्री बेचने वाली दुकान में लगी थी. जिससे करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. व्यक्ति ने बताया कि इस हादसे के चलते उसे काफ़ी नुकसान हुआ है. इतनी मेहनत से बनाया समान सब जल कर राख हो गया है. इस पूरी आगजनी की घटना में अच्छी बात यह रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन गौर से देख जाए तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था. एक दूसरे से सटी हुई दुकानें भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र ओर ऊपर बिजली की तारों का जाल. लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी दुर्घटना को होने से रोक लिया गया.
क्या बोले थाना प्रभारी
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि आखिर आग कैसे लगी. इसके पीछे क्या कारण रहा.
Tags: Kangra News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:18 IST