नवरात्रि पर माता के भजन, UTSAV 18 में डिंपल भूमि की प्रस्तुति ने मोह लिया मन

2 hours ago 1

पटना. News 18 इंडिया Diamond States Summit का सफर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र होते हुए अब बिहार पहुंच गया है. पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में शुक्रवार को News 18 इंडिया Diamond States Summit का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यूज़ 18 इंडिया के खास कार्यक्रम UTSAV 18 का भी आयोजन किया गया. UTSAV 18 कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी गायिका डिंपल भूमि ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.

डिंपल भूमि ने अपनी प्रस्तुति के दौरान गजल और लोकगीतों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान डिंपल भूमि ने राम जी के भजन सुनाए, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की. वहीं डिंपल भूमि ने नवरात्रि के अवसर पर देवी मां का पचरा भी सुनाया, जिसे सुनकर लोग भक्तिमय माहौल में डूब गए. वहीं इस दौरान डिंपल ने अपने अब तक के सफर के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा संगीत को लेकर प्रैक्टिस करती है. उन्हें लोगों का इतना प्यार मिला यह बड़ी बात है.

इन दिग्गजों ने भी शिरकत 

बता दें, News 18 Diamond States Summit कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, श्रवण कुमार, लोकसभा सांसद सांसद शांभवी,  राज्य सभा सांसद संजय झा,  बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव, RERA के चेयरमैन विवेक सिंह समेत अन्य दिग्गजों ने अपनी राय दी.

News18 इंडिया Diamond States Summit का उद्देश्य

बता दें, देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल News18 इंडिया की इस ख़ास पेशकश News18 इंडिया Diamond States Summit एक पहल है देश के राज्यों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को जानने और समझने की. Diamond states acme का सफ़र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से होता हुआ, संपूर्ण क्रान्ति की भूमि बिहार तक आ पहुंचा है. News18 इंडिया Diamond states summit, बिहार सरकार के उन प्रयासों को सामने लाने की कोशिश है जिनके ज़रिए ये राज्य प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा, हमारा प्रयास है कि राज्यों को News18 इंडिया के मंच पर लाया जाए और बेहतर भविष्य के लिए उनकी योजनाओं और रोडमैप पर सार्थक चर्चा की जाए.

Tags: Bihar News, Navratri festival, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

October 4, 2024, 18:30 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article