धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसान और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा जल्द शुरू होने जा रही है. इन हाइटेक ई-बसों में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखा जाएगा. प्रत्येक बस हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडीशनिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसके अलावा पावर स्टीयरिंग, हाई पावर ब्रेक और फ़र्स्ट एड की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से प्लान बनाकर तैयार कर लिया गया है.
एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी बेहतर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमो भारत और मेट्रो परियोजना के पूरा होने में अभी समय लगेगा. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहरों को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ई बस सेवा शुरू की जा रही है. पहले चरण में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए नोएडा से 13, ग्रेटर नोएडा में 9 और यमुना सिटी में 2 रूटों पर बसें चलेंगी. प्रत्येक बस को प्रतिदिन न्यूनतम 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. नोएडा में कुल 257, ग्रेटर नोएडा में 196 और यमुना सिटी में 62 बसें संचालित होंगी. भविष्य में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है.
इन रूटों पर हर 15 मिनट पर मिलेगी बस
ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के इन रूटों पर हर 15 मिनट पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध रहेगी. बस के लिए लंबे समय तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बसों का संचालन इस प्रकार से किया जाएगा कि वह शहर के विभिन्न आंतरिक सेक्टरों से गुजरते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे. विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इन क्षेत्रों में होगी चार्जिंग व्यवस्था
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने का फैसला लिया गया है. ई बसों की चार्जिंग के लिए विशेष व्यवस्था नोएडा के सेक्टर 82 और 90 में की जाएगी. यहां सिटी बस डिपो के माध्यम से बसों का रखरखाव और चार्जिंग सुनिश्चित की जायेगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:22 IST