Agency:पीटीआई
Last Updated:February 02, 2025, 22:57 IST
Delhi News: दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल से 4 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. पति और सास-ससुर को धोखा देने के लिए गजब की साजिश रची गई थी.
नई दिल्ली. बच्चे के लिए लोग क्या नहीं कर गुजरते हैं. दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. महिला की करतूत से पति के साथ ही अन्य लोग तो हैरानी में पड़ ही गए, पुलिस की आंखें भी फटी रह गईं. यह मामला सफदरजंग अस्पताल से एक 4 महीने के बच्चे को अगवा करने से जुड़ा है. शिकायत मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के पीछे की चौंकाने वाली कहानी का भी पर्दाफाश किया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से किडनैप चार महीने के शिशु को बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. 29 जनवरी को बिहार की 32 साल की महिला ने अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने दूध खरीदने के लिए जाते समय अपने बच्चे को एक अज्ञात महिला के पास छोड़ा था. जब वह वापस आई तो महिला और बच्चा दोनों गायब थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक टीम बनाई गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें महत्वपूर्ण सुराग मिले. इनमें आरोपी महिला के छोड़े गए बैग से मेट्रो और बस टिकट शामिल थे. सीसीटीवी ट्रैकिंग से पता चला कि वह बच्चे को ऑटो-रिक्शा में लेकर भीम राव अंबेडकर अस्पताल की ओर गई थी. डीसीपी ने बताया कि आगे की जांच में पुलिस को एक कार मिली, जो उसके पति राजीव के नाम पर रजिस्टर्ड थी.
डीसीपी ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह अंबेडकर कॉलोनी (अलीपुर क्षेत्र ) में छापा मारा गया, जहां आरोपी नीतू (35) को गिरफ्तार किया गया और बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान नीतू ने स्वीकार किया कि उसने अपने पति और ससुराल वालों को धोखा देने के लिए प्रेग्नेंट होने का नाटक किया था. 29 जनवरी को आरोपी महिला ने अपने पति को बताया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद उसके पति और सुसर पहुंचे और वहां से बच्चे संग घर पहुंचे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 22:57 IST