शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य हरीचरण प्रजापति
Chhatarpur News: छतरपुर के लवकुश नगर स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हरीचरण प्रजापति ने पौधारोपण कर प ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 22, 2024, 17:19 IST
छतरपुर. जिले के लवकुश नगर का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर इन दिनों हरा-भरा और सुंदर दिखाई देने लगा है. विद्यालय परिसर में छाया देने वाले 30 पेड़ तैयार हो गए हैं. जिससे स्कूल के छोटे से परिसर की सुंदरता बढ़ गई है. पौधारोपण करने के बाद देखभाल न होने से अधिकतर स्थानों पर पौधे बड़े नहीं हो पाते और नष्ट हो जाते हैं. लेकिन हरीचरण प्रजापति की बदौलत स्कूल परिसर आज हरा-भरा और सुंदर हो गया है.
लवकुश नगर स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हरीचरण प्रजापति लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि परिसर में पहले से जो पौधे लगे हैं वे गर्मियों में सूख जाते थे. इसलिए मैंने पौधों में क्यारी बनवाई ताकि पानी सभी पौधों को मिलता रहे. इन क्यारी में काली मिट्टी भी भरवा दी. क्योंकि यहां पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन है. 100 पौधे लगाए थे जिसमें से 30 से 40 पौधे तो तैयार हो गए हैं. इसके अलावा सुबह-शाम तलाई भी करवा देते हैं.
छुट्टी के दिन भी आते हैं स्कूल
हरीचरण प्रजापति बताते हैं कि महीने में अगर छुट्टी ज्यादा हैं तो फिर स्कूल तो आना ही पड़ेगा नहीं तो पेड़ सूख जाएंगे. वैसे हमारे यहां 4 भृत हैं जिसमें से एक भृत और बाबू भी छुट्टी के दिन आते हैं. पेड़ों के प्रति स्कूल का पूरा स्टाफ समर्पित है. अप्रैल माह में 100 पौधे लगाए थे तभी से छुट्टी के दिन स्कूल आने का सिलसिला जारी है.
जगह की कमी के चलते फूलदार पौधे ही लगाए
परिसर में 100 पौधे लगाए थे. जिसमें करीब 50 पौधे तैयार हो गए हैं. 30 पौधे आज भी जीवित हैं और वह 5 से 7 फीट हो गए हैं. ज्यादातर पौधे फूलदार लगाए हैं, कुछ फलदार भी हैं. यहां जगह की कमी हैं इसलिए फलदार जैसे बड़े पेड़ कम लगाए हैं. अब हरे-भरे पेड़ों से परिसर सुंदर और स्वच्छ दिखाई देने लगा है.
बता दें, स्कूल परिसर पहाड़ के नीचे बसा है. इसलिए यहां पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन है, जिसकी वजह से यहां पौधे पनप नहीं पाते थे. इस पथरीली जमीन पर पौधों को लगाने की पहल पूर्व प्रार्चायों ने भी की है. इसके अलावा फलदार वृक्ष से बच्चों को फल भी मिलेंगे. हालांकि, स्कूल में हर तरह के फ़ूल के पौधे भी लगा रखे हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Chhatarpur news, Green Revolution, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:17 IST