नई दिल्ली:
आयुष्मान खुराना ने विक्की डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर पूरे देश को अपना फैन बना दिया. 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म क्रिटिक्स की नजर में और बिजनेस के तौर पर सफल रही. यहां तक कि इसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते. तब से आयुष्मान ने कई फिल्मों में काम किया है इनमें एक्शन हीरो, अंधाधुन, बाला और बहुत सी शामिल हैं. अपने YouTube चैनल पर ओनली सेइंग पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने कम उम्र में पॉपुलैरिटी पाने और यह कैसे उनके दिमाग में चढ़ गया इस बारे में खुलकर बात की.
इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा, "मैंने बहुत कम उम्र में शुरुआत की थी. जब मैं पॉप स्टार्स में था तब मेरी उम्र 17-18 साल थी और जब मैं रोडीज में शामिल हुआ तब मेरी उम्र 20-21 साल थी. पहली फिल्म हिट होने के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया था. हर कोई आपसे कुछ न कुछ चाहता है. मिडिल क्लास फैमिली से आने के बाद जब आप एक पब्लिक फिगर बन जाते हैं तो आपको लगता है कि आपको अपने प्रोफेशन को 100% देना है. आपकी निजी जिंदगी पीछे छूट जाती है. लेकिन परिवार और रिश्तों के लिए बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. मुझे यह बात बहुत पहले ही समझ में आ गई थी."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आपको एक ही समय में संतुष्ट और महत्वकांक्षी होने के इस बीच के रास्ते पर चलना होगा. यह एक मुश्किल रास्ता है...असंतुलन, असफलताएं, आलोचनाएं एक बार जब आप इसका सामना करते हैं तो आपको संतुलन का एहसास होता है. इससे अलग होना आसान नहीं है."
पर्सनल फ्रंट पर आयुष्मान खुराना
आयुष्मान की शादी ताहिरा कश्यप से हुई है. दोनों जो अपने स्कूल के दिनों से साथ हैं ने 2008 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- 10 साल का बेटा विराजवीर और 8 साल की बेटी वरुष्का है. आयुष्मान को आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. वह थामा के साथ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में शामिल होंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. यह 2025 में रिलीज होने वाली है.