नई दिल्ली. पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान यात्रा के लिए मंजूरी नहीं दी. खेल मंत्रालय ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया था लेकिन सरकार की अंतिम मंजूरी नहीं मिली.
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के महासचिव सैलेंद्र यादव ने पुष्टि की कि विदेश मंत्रालय ने टीम को इस इवेंट से हटने का निर्देश दिया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक होना है. पहली बार पाकिस्तान ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा जो 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी.
यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को मना कर दिया है. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का भविष्य भारत के बिना अनिश्चित है, पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) ने संकेत दिया है. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के बिना भी हो सकता है. PBCC के चेयरमैन सैयद सुल्तान शाह ने यह भी बताया कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए वीजा जारी किए गए थे.
भारत टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है. भारतीय टीम ने 2012, 2017 और 2022 में खेले गए पिछले तीन टूर्नामेंट को जीता है. पिछले टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया था. भारत ने 277/2 का विशाल स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 157/3 पर रोक दिया. यह मुकाबला में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम हुआ था .
Tags: India cricket team
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:44 IST