Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 21:43 IST
Pali News : पाली में नो पार्किंग में ऑटो खड़ा करने पर ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के बीच तनातनी हुई. वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने चालक को पकड़ा और रिक्शा जब्त किया.
ऑटो ड्राइवर और यातायात पुलिस कर्मी के बीच झड़प
पाली. यातायात नियमों की पालना कराने वाले पुलिस कर्मियों को कई बार लोगों का गुस्सा भी सहन करना पडता है. राजस्थान में आज ही के दिन कई जिलो में पुलिस के साथ बत्तमीजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें एक वीडियो पाली शहर का भी सामने आया, जिसमें नाराज ऑटो रिक्शा ड्राइवर यातायात पुलिस कांस्टेबल के साथ भीड गया. दोनों के बीच काफी देर तक तनातनी हुई.
इस दौरान बडी संख्या में वहां पर यह दृश्य देखने वालों की बडी संख्या में भीड उमड पडी. दरअसल यह घटना नो पार्किंग में ऑटो रिक्शा खडा करने पर हुई. यह वीडियो पाली शहर में सोशल मीडिया पर खूब वायरत होता नजर आया. इस घटना के बाद मौके की नजाकत को देखते हुए यातायात पुलिस के बडे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया गया.
नो पार्किंग में रिक्शा खड़ा करने पर हुई बहस
पाली में सूरजपोल चौराहे के पास नो पार्किंग में ऑटो रिक्शा खड़ा करने से नाराज हो ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से भीड़ गया. दोनों में तनातनी हुई. शुक्रवार दोपहर को सूरजपोल चौराहा पर ऑन ड्यूटी यातायात पुलिस कांस्टेबल अशोक कुमार ने नो पार्किंग में खड़े ऑटो रिक्शा हटाने की बात कही.
ऑटो ड्राइवर की इस गलती से बिगडी बात
ड्राइवर हुकमसिंह कोली निवासी शिव नगर ने सवारी आने की बात कहते हुए इंकार कर दिया. कांस्टेबल ने रिक्शा की चाबी निकालनी चाही तो तनातनी हो गई. चालक ने रिक्शा स्टार्ट कर लिया, जिससे कांस्टेबल रिक्शा में रह गया. बाद में कोतवाली पुलिस ने चालक को गांधी मूर्ति के पास पकड़ा और रिक्शा जब्त किया.
First Published :
February 03, 2025, 21:43 IST