पूर्णिया : अगर आप पूर्णिया में अपने बजट के मुताबिक एक साथ दर्जनों गाड़ियां बुक करना चाहते हैं या कार से लेकर थार तक की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप पूर्णिया के टैक्सी स्टैंड चौक के समीप पहुंचे यहां पर आपको आपके बजट के अनुसार अलग-अलग गाड़ियां का कलेक्शन मिलेगा. यहां पर आसानी से अपने बजट के मुताबिक गाड़ियों की बुकिंग कर सकते हैं.
बता दें शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. लोग शादी में आने और मेहमानों को ले जाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम करते हैं. अगर आप पूर्णिया में रहते है और अपने बजट के मुताबिक गाड़ियां भाड़े पर लेना चाहते हैं तो आप पूर्णिया के इस जगह पर पहुंचे यहां पर आपको आपके बजट के मुताबिक अलग-अलग गाड़ियां मिलेगी यहां पर छोटी गाड़ी कार से लेकर थार तक का कलेक्शन बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होगा.
पूर्णिया में यहां मिलेगी भाड़े पर थार
हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी होने के बाद अगले 4 महीने तक मांगलिक कर चलते रहेंगे. इस दौरान अभी से ही शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही साथ अन्य मांगलिक कार्य भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में लोगों को मांगलिक कार्य करने के दौरान गाड़ियों की सख्त जरूरत होती है जिससे उनके मेहमानों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो वहीं बारात में जाने के लिए लोगों को एक साथ 10 गाड़ियों की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपको आपको बजट के मुताबिक गाड़ियां नहीं मिल रही है तो आप पूर्णिया के टैक्सी स्टैंड चौक पहुंचे यहां पर आपको एक साथ दर्जनों गाड़ियां मिलेगी इस बाजार में आपको कार से थार तक का रेंज और कलेक्शन मिलेगा.
कार से लेकर थार तक का मिलेगा रेंज, जानें कीमत
चालक विजय कुमार झा, उज्जवल कुमार, पवन कुमार सहित अन्य कई गाड़ी चालकों ने बताया कि पूर्णिया के इस बाजार में लोगों को उसके मुताबिक उनके रेंज में गाड़ियां मिल जाती है. लोगों ने कहा इस बाजार में कार से लेकर थार तक का कलेक्शन मिलता है. वहीं इस बाजार में कम से कम शुरुआती रेंज 1000 से लेकर 3000 तक की रेंज के गाड़ियों का कलेक्शन है. साथ ही साथ यह बाजार सुबह 5:00 बजे से लेकर देर शाम तक खुली रहती है. यहां पर पहुंच कर लोग आसानी से अपने बजट के मुताबिक एक साथ दर्जनों गाड़ियों की बुकिंग कर सकते हैं या आप स्टैंड मे रहने वाले इन चालक के नंबर +916204550374 पर सम्पर्क कर आप कार से लेकर थार तक बुकिंग करवा सकते है.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 23:18 IST