पूर्णिया . पूर्णिया के जिला नियोजनालय कैंपस में 19 नवंबर 2024 को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. वही इस जॉब कैंप मे 12 वी पास बेरोजगार युवक को मौका मिलेगा. बस कुछ कागजात के साथ यहाँ आना होगा. बता दें कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार से लेकर निजी संस्थान भी अब खूब बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रही है, कैम्प के माध्यम से योग्य युवाओं को नौकरी भी दे रही है.
इंटरव्यू से होगी सीधी बहाली
पूर्णिया श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय पूर्णिया के द्वारा 19 नवंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय आईटीआई कैंपस,मरंगा बियाडा मे एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होना है. इसमें आये हुए आवेदकों का साक्षात्कार कर सीधी बहाली की जायेगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी जानकारी
पूर्णिया जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. 19 नवंबर को पूर्णिया के बियाडा स्थित श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के कैंपस पहुंचकर जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं. जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास एवं प्रेम प्रकाश ने बताया कि बेरोजगार युवकों के लिए 19 नवंबर 2024 को एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रही कंपनी आईआईएफएल समस्था फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सेल्स ऑफिसर के 20 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी. साथ-साथ उन्होंने कहा इस जॉब कैंप में निजी कंपनी के नियोजन शर्तों के मुताबिक ही नियोजित आवेदकों को लाभ मिलेगा.
12 वी पास लोगों को मिलेगा रोजगार, इतनी होगी सैलरी
वही आईआईएफएल समस्था फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया के द्वारा सेल्स ऑफिसर के 20 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी. वही इस जॉब कैंप मे भाग लेने वाले आवेदकों को कम से कम 12वीं पास के साथ 18 वर्ष से 30 वर्ष उम्र तक होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदकों के पास बाइक व ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है. इस जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी के द्वारा नियोजित आवेदकों को ₹13000 मासिक वेतन के अलावा अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा. वही इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना होगा.
Tags: Employment News, Local18, News18 bihar, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:06 IST