बच्चों के पेट के कीड़ों का खात्मा
Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जैसे कई पहाड़ी इलाकों में आज भी घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं और ये अधिकतक केसेस में कारगर भी साबित होते हैं. इन्हीं में से एक घरेलू नुस्खा छोटे बच्चों को बेल के पत्ते खिलाने का भी है. हालांकि इस पत्ते की धार्मिक दृष्टि से अधिक पहचान है पर इसके हेल्थ बेनिफिट्स भी कम नहीं. मुख्य रूप से ये भगवान शिव को चढ़ाया जाता है, लेकिन ये पत्ता स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है.
आता है इस काम
लोकल 18 से बातचीत करते हुए स्थानीय जानकर रमेश पर्वतीय बताते हैं कि छोटे बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते हैं, जिस कारण वह बीमार पड़ने लगते हैं. बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने के लिए सुबह और शाम बेल का एक पत्ता खिलाने से यह समस्या दूर हो जाती है और यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. इसे खिलाने से बच्चों के पेट के कीड़े आसानी से बिना किसी दवाई के खत्म हो जाते हैं और आगे भी इस प्रकार की बीमारी बच्चों को नहीं होती है.
बच्चों के पेट में कीड़ों की समस्या
बेल का पत्ता भगवान शिव को चढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इसमें औषधीय गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह पत्ता घरेलू नुस्खे के लिए भी जाना जाता है. छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या है, खासकर जब उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. तब यह समस्या बच्चों के खाने-पीने की आदतों या स्वच्छता की कमी से हो जाती है. पेट में कीड़े होने के कारण बच्चों में कमजोरी, पेट दर्द और भूख न लगने जैसी समस्याएं होती हैं. इस समस्या का समाधान बेल का पत्ता आसानी से कर देता है.
बेल के पत्ते का घरेलू उपचार
स्थानीय जानकार के अनुसार बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए बेल का पत्ता बहुत लाभकारी है. उन्होंने बताया कि बच्चों को रोज सुबह और शाम एक बेल का पत्ता खिलाने से पेट के कीड़े आसानी से खत्म हो जाते हैं, और आगे इस प्रकार की समस्या होने की संभावना भी कम हो जाती है.
ऐसे करें पत्ते का उपयोग
संभव हो तो घर के बगीचे में एक बेल का पौधा लगा लें और इस पौधे से रोजाना एक या दो ताजे बेल के पत्ते तोड़ लें. इन्हें अच्छी तरह धोकर छोटे बच्चों को पत्ता चबाने के लिए कहें. हो सकता है कि शुरुआत में बच्चों को पत्ता चबाने में कठिनाई हो, इसलिए इसे बारीक काटकर या पीसकर पानी में मिलाकर भी खिलाया जा सकता है. नियमित रूप से इसके पत्ते का सेवन करने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
बिना दवा के प्राकृतिक इलाज है बेल
बेल के पत्ते खिलाने का यह तरीका घरेलू है और अब तक इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. पहाड़ के जानकारों का दावा है कि इसका रोजाना सेवन न केवल बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करता है, बल्कि भविष्य में इस समस्या के होने की संभावना को भी कम करता है. बेल के पत्तों का यह पारंपरिक घरेलू उपाय पहाड़ में कई पीढ़ियाों से अपनाया जा रहा है. यह बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाता है और प्रभावी तरीके से पेट के कीड़ों की समस्या को दूर करता है. पहाड़ी क्षेत्रों में यह नुस्खा आज भी कारगर और उपयोगी माना जाता है.
सावधानी भी बरतें
इसे बच्चे को खिलाते समय पत्ते को अच्छे से साफ कर लें. किसी जानकार से बेल का पत्ता होने की जांच करा लें. पत्ता खाने पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें. एक से दो के अलावा अधिक मात्रा में पत्तों को बच्चों को नहीं खिलाना चाहिए. शुुरुआत छोटी मात्रा से कर सकते हैं. अगर बच्चे को कोई परेशानी न हो तो एक पत्ता एक बार में दे सकते हैं.
Tags: Bageshwar News, Health, Home Remedies, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 08:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.