जबलपुर के मदनमहल स्टेशन में यात्री लोको पायलट पर बरसे.
Indian Railway Viral Video: ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर की नाराजगी आपने देखी ही होगी. लेकिन नाराजगी इतनी हो कि पैसेंजर ट् ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 23:26 IST
जबलपुर. ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर की नाराजगी आपने देखी ही होगी. लेकिन नाराजगी इतनी हो कि पैसेंजर ट्रेन से नीचे उतरकर इंजन का शीशा तोड़ दे और लोको पायलट को गालियां दे… यह बात आप हजम नहीं कर पा रहे होंगे. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर के मदनमहल स्टेशन के नजदीक. जहां पैसेंजर ने इंजन का शीशा फोड़ा और लोको पायलट को गालियां दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल पूरा मामला बेंगलुरु से बरौनी छठ स्पेशल (06563) ट्रेन का है. जिसके इंजन में तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं इंजन के केबिन में घुसने की भी कोशिश की गई. गनीमत रही लोको पायलट ने गेट को लॉक कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोको पायलट विद्यामणि त्रिपाठी ने वायरलेस के जरिए मौके से अधिकारियों की सूचना दी. जिसके बाद यात्रियों का हंगामा शांत हुआ.
लोकल 18 से क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी
सोशल मीडिया में 40 सेकंड का वीडियो X हैंडल से ज़ुबैर परोडी नाम के अकाउंट से वायरल हुआ. वायरल वीडियो जबलपुर का बताया गया. जिसमें लिखा गया- “भारत में ट्रेन लेट होना आम बात है. लेकिन जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन हो लेट होने पर जनता लोको पायलट पर भड़क गई और ट्रेन के कांच तोड़ दिए.” वहीं लोकल 18 की टीम ने जबलपुर के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा से बातचीत की. तब उन्होंने वायरल की पुष्टि की. उन्होंने बताया वायरल वीडियो जबलपुर के मदनमहल स्टेशन का है.
मदनमहल रेलवे पुलिस कर रही जांच
ट्रेन शुरू से ही लेट चल रही थी. जिस समय ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. उस दौरान पहले से ही सभी प्लेटफार्म भरे हुए थे. ट्रेन नंबर 06563 बरौनी स्टेशन से राज्य 9:15 बजे चलने का टाइम है. जो अगले दिन रात 11:10 पर इटारसी और रात 2:35 पर जबलपुर स्टेशन पहुंचती है. लिहाजा पूरे मामले की मदनमहल RPF पुलिस जांच करने में जुटी हुई हैं.
आखिर वायरल वीडियो में हैं क्या….?
40 सेकंड के वायरल वीडियो में इंजन में सवार दो लोको पायलट और प्लेटफार्म में कुछ यात्री दिखाई दे रहे हैं. वीडियो 15 नवंबर सुबह 9 बजे का है. जहां लोको पायलट ने इंजन के गेट को बंद रखा हुआ है. जबकि यात्री हंगामा कर गाली-गलौज रहे हैं. वायरल वीडियो में खिड़की का कांच भी टूटा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि ट्रेन कभी भी लेट होती है. तब इसके जिम्मेदार लोको पायलट नहीं होते हैं क्योंकि लोको पायलट सिर्फ कंट्रोलिंग सिस्टम से मिलने वाले कमांड को फॉलो किया करते हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Local18, Madhya pradesh news, Mp viral video
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 23:26 IST