लखनऊ: फर्ज कीजिए आपकी शादी हो रही हो और आप मंडप में हैं…. इतने में ही आपकी प्रेमिका का फोन आ जाए तो फिर क्या होगा. ठीक ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है. DLF गार्डेन सिटी में रेलवे के A- क्लास ऑफिसर (IES) यानी कि इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में कार्यरत एक ऑफिसर की शादी हो रही थी. तभी उनकी गर्लफ्रेंड का फोन आ गया. इसके बाद जो बवाल मचा उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
लड़का और लड़की का परिवार शादी के लिए मुंबई से लखनऊ आया था. तिलक की रस्म बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. दरअसल मामला इसी तिलक के बाद बिगड़ा. इस तिलक के खूब फोटोग्राफ्स भी खींचे गए और लड़के के दोस्तों ने जमकर शेयर किया. लेकिन कहानी तब पलटी जब सोशल मीडिया पर शेयर हुई तिलक की तस्वीरें दूल्हे की प्रेमिका तक पहुंच गई.
लाइव लोकेशन के चक्कर में फंसा लड़का
प्रेमिका ने जब यह तस्वीरें देखीं तो तुरंत अपने बॉयफ्रेंड, जो अब दूल्हा बन चुका था, को फोन किया. बातचीत में लड़के ने दावा किया कि वह मुंबई में है और शादी की खबर को अफवाह बताया. हालांकि, प्रेमिका ने उस पर भरोसा नहीं किया और लाइव लोकेशन मांगी. लड़के की लाइव लोकेशन से होटल का पता मिलने पर प्रेमिका ने वीडियो कॉल किया, लेकिन लड़के ने कॉल उठाना बंद कर दिया. इसके बाद प्रेमिका ने होटल में फोन कर वहां मौजूदगी की पुष्टि की और लड़के के पिता को भी पूरी सच्चाई बता दी.
बवाल और दूल्हे की फरारी
जब यह मामला दूल्हे के परिवार तक पहुंचा, तो दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई. इस दौरान IES ऑफिसर दूल्हा मौका पाकर फरार हो गया. दुल्हन ने इस घटना के बाद खुद ही शादी से इनकार कर दिया.
पुलिस का क्या कहना है?
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली तक पहुंचा. कोतवाली प्रभारी आलोक राव ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18, Love marriage
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:08 IST