Last Updated:February 09, 2025, 10:02 IST
West Bengal News Today: यह मामला पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना के गाईघाटा में सामने आया. पूजा शील नाम की यह महिला अपने प्रेमी त्रिदीप घोष के घर के बाहर धरने पर बैठी है. मांग है कि त्रिदीप का परिवार उसे स्वीका...और पढ़ें
![प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बच्चे की मां, पुलिस से बोली- हमें मिलवा दो...सच् प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बच्चे की मां, पुलिस से बोली- हमें मिलवा दो...सच्](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/woman-protest-lover-house-2025-02-ab551980cf64a57df2870c686b13980e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
यह मामला पश्चिमी बंगाल में सामने आया. (Representational Picture)
हाइलाइट्स
- पूजा शील पहले से शादीशुदा है, उसकी 2 साल की बेटी भी है.
- उसे पति के ड्राइवर से प्यार हो गया और घर छोड़कर आ गई.
- यह महिला अपने प्रेमी के घर के बाहद धरने पर बैठी हुई है.
नई दिल्ली. वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना के गाईघाटा में एक अनोखा मामला सामने आया. इस घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. दरअसल, दो साल के बच्चे की मां अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. उसकी मांग है कि प्रति का परिवार उसे स्वीकार करे. वो पति से लड़कर प्रेमी के घर पहुंची है. वो अपनी दो साल की बेटी को भी पति के घर ही छोड़ आई है. इस घटना में पूरे मुहल्ले को हैरान कर दिया है. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. हालांकि इसके बावजूद भी अबतक कोई नतीजा नहीं निकाला जा सका है.
स्वरूपनगर थाना अंतर्गत बेथरी की रहने वाली पूजा शील की शादी छह साल पहले गाईघाटा थाना के पंचपोटा इलाके में हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. टीवी 9 बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार वो पति के परिवार और बेटी को छोड़कर सुतिया के मध्य बारासात इलाके में अपने प्रेमी त्रिदीप घोष के घर के सामने मंगलवार से धरने पर बैठी है. आधी रात तक वह एक ही जगह बैठी रही. सूचना मिलने पर गाईघाटा थाने की पुलिस मौके पर गई. रात में उसने त्रिदीप के पड़ोसी के घर में शरण ली. सुबह से वह फिर त्रिदीप के घर के सामने बैठी है.
पुलिस ने पकड़ा माथा
पूजा ने पुलिस को बताया कि उसके पति का कार का कारोबार है. त्रिदीप वहां उसके पति की कार चलाता था. इसी तरह उनकी मुलाकात हुई. दोनों के बीच दो महीने से प्रेम संबंध हैं. पूजा का दावा है कि त्रिदीप ने सिंदूर लगाकर उससे गुपचुप तरीके से शादी कर ली. तीन दिन पहले उसके पति को इस बात का पता चला. जिससे परिवार में खूब झगड़े हुए. जिसके बाद वो लिखित तौर पर अपने पति के परिवार को छोड़कर चली गई.
प्रेमी हुआ फरार
यह घटना सामने आने के बाद से ही ड्राइवर त्रिदीप घर से गायब हो गया. पूजा का दावा है कि जब तक त्रिदीप नहीं आता, वह वहां से नहीं जाएगी. त्रिदीप की मां अपर्णा घोष ने कहा, ‘हमें दो दिन पहले पता चला कि वे दोनों प्रेम करते हैं. लड़का घर पर नहीं है. हम लड़की को स्वीकार नहीं करेंगे. अगर वह इस लड़की के साथ परिवार बसाना चाहता है, तो करे. इसपर पूजा ने कहा, “मेरा पहले पति और बेटी है. लेकिन मैंने उससे प्रेम में शादी की है. चूंकि वह अभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया है और इतना मजबूत नहीं है, इसलिए वह मुझे अपने पास नहीं रख सकता. हमने शादी की है. यह शादी किसी मंदिर में नहीं हुई है, इसलिए कोई सबूत नहीं है. केवल एक तस्वीर है. मेरी खुशी उसके साथ है.
First Published :
February 09, 2025, 10:02 IST