नई दिल्ली. महाराष्ट्र चुनाव में चर्चा इस बात की नहीं हो रही है कि महायुति या महाविकास अघाड़ी में कौन सा गठबंधन सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने वाला है. चर्चा इस बात की ज्यादा हो रही है कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और अजित पवार में से सीएम कौन बनने जा रहा है. महाराष्ट्र के राजनीतिक गिलयारे में चर्चा इस बात की भी शुरू हो चुकी है कि क्या कोई पांचवां शख्स भी सीएम बन सकता या बन सकती है? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान तो कल होगा, लेकिन आज रात से ही अर्जुन, विभीषण और जयद्रथ की तलााश तेज होने वाली है. इस वजह से सभी दिग्गजों की नींद गायब हो सकती है.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे पर पूरे देश की नजर टिक गई है. झारखंड से ज्यादा लोग महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जितना बीजेपी के लिए अहम है, उससे कहीं ज्यादा शरद पवार और उद्धव ठाकरे की भविष्य की राजनीति के लिए अहम साबित होने वाली है. क्योंकि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने की लड़ाई है. अगर इस चुनाव में दोनों की हार होती है तो फिर दोनों अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं.
आज की रात महाराष्ट्र में फैसले की रात?
हालांकि, एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में महायुति की सरकार बन रही है. लेकिन, हरियाणा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे ने महाविकास अघाड़ी की उम्मीदें को बनाए रखा है. हरियाणा चुनाव में तकरीबन सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन नतीजे के दिन कांग्रेस सदमे में चली गई और बीजेपी ने सत्ता में तीसरी बार वापसी कर ली थी.
महायुति और महाविकास अघाड़ी में कौन मारेगा बाजी?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आज की रात महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेता 145 के जादुई आंकड़े को लेकर रणनीति बनाएंगे? कहा तो ये भी जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट में 145 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी से ही दोनों गठबंधनों के नेताओं में बातचीत शुरू हो गई है. नेताओं के बयान से लगता है कि सीएम फेस पर कई पार्टी पाला बदल सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने तो साफ कर दिया है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेताओं से बातचीत चल रही है.
क्या कोई नया शख्स सीएम की कुर्सी ले जाएगा?
ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और अजित पवार सीएम की रेस में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. या फिर शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले सीएम फेस की चेहरा बन सकती हैं. क्योंकि, चुनावी रैलियों में पहली बार महाराष्ट्र में महिला सीएम की मांग उठी थी. अगर एनसीपी शरद गुट को अच्छी खासी सीटें आती हैं तो क्या शरद पावर सुप्रिया सुले के सीएम पद की मांग कर सकते हैं? क्या एनसीपी अजित गुट सुप्रिया सुले को समर्थन दे सकती है?
कुलमिलाकर आज की रात महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से बड़ी रात साबित होने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक, 31 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे को सीएम के रूप में पहली पसंद बताया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस को 12 और उद्धव ठाकरे को 18 प्रतिशत लोगों ने सीएम की पंसद के तौर पर चुना है. महायुति ने भी अभी से ही मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. बहुमत का आंकड़ा नहीं पहुंचने पर महायुति छोटे घटक दलों को अपने साथ लाने की कोशिश में जुट गई है. वहीं, महाविकास अघाड़ी भी चुनाव के नतीजे आने तक हार मानने को तैयार नहीं है.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Supriya sule, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:08 IST