सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. आरोप है कि यहां एक शख्स लोगों का इलाज के नाम पर धर्मांतरण कर रहा है. उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें वह कुछ लोगों को फूंक मार रहा है. फूंक मारते ही लड़के और लड़कियां जमीन पर गिर रहे हैं. फिर, वह उन्हें उठाकर कुछ बोलकर ठीक करने का दावा कर रहा है. इसके बाद सब लोग तालियां बजाकर उसकी बात का स्वागत कर रहे हैं. ये जानकारी सामने आने के बाद इलाके में बवाल मच गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बहरी थाना प्रभारी राकेश वैश्य का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शिकायती आवेदन दिया है. उनके आवेदन में धर्म परिवर्तन की शिकायत की गई है. उनके आवेदन की जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर पुलिस नजर रख रही है. बता दें, हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि सीधी जिले में धर्म परिवर्तन नहीं थम रहा. जिले के बहरी इलाके में हजारों की संख्या में हिंदू धर्म के लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है. धर्मांतरण कराने वाले लोगों ने उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए हैं. इसलिए संगठनों ने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो- बजरंग दल
बजरंग दल के ऋषि शुक्ला ने कहा कि बहरी के रहने वाले बाबू लाल जायसवाल ने अपना धर्म बदल लिया है. इसके बाद वह अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि ओबीसी को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दी जाएं. साथ ही, जो लोग अशिक्षित और गरीब लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. शुक्ला ने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो हमारा संगठन फिर खुद इस पर एक्शन लेगा.
Tags: Mp news, Sidhi News
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:42 IST