फरीदाबाद. बल्लभगढ़ के पांच नंबर चुंगी पर इन दिनों जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. कभी-कभी जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग घंटों फंसे रहते हैं और रोजमर्रा के कामों में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण यहां पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है. इस निर्माण के चलते पांच नंबर चुंगी पर अक्सर जाम लग जाता है. ट्रैफिक की दिशा को नियंत्रित करने के लिए एक साइड की सड़क पर दोनों दिशा की गाड़ियां चल रही हैं, जिससे जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है.
गुरुवार रात लगा भारी जाम
गुरुवार रात भी पांच नंबर चुंगी पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. हालात ऐसे थे कि जाम का हल निकलने का नाम नहीं ले रहा था. इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर खड़ी रहीं.
वाहनों का आना-जाना मना, फिर भी बढ़ता दबाव
हालांकि प्रशासन ने वाहनों के आना-जाना को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए हैं, फिर भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है. एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य पूरा होने तक यह समस्या बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुलझाया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके.
Tags: Faridabad News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:42 IST