Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 09:41 IST
Dausa News : दौसा में दो दिन पहले हुई एक मजदूर की हत्या का कारण लव मैरिज था. उसे उसके जीजा ने मौत के घाट उतारा था. आरोपी ने मृतक की बुआ की बहन से लव मैरिज कर रखी है. इसके कारण वह उससे नाराज रहता था. इससे गुस्सा...और पढ़ें
![बहन की लव मैरिज भाई के लिए बनी मौत का 'फंदा', नाराजगी दिखाई तो जीजा बना हैवान बहन की लव मैरिज भाई के लिए बनी मौत का 'फंदा', नाराजगी दिखाई तो जीजा बना हैवान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Dausa-News-2025-02-767970c11ff23a52364d4764beec574d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस गिरफ्त में साले की हत्या का आरोपी जीजा.
हाइलाइट्स
- दौसा में लव मैरिज के कारण जीजा ने साले की हत्या की।
- आरोपी श्याम सुंदर ने साले नंदराम के सिर पर हथौड़ा मारा।
- पुलिस ने आरोपी श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया।
दौसा. दौसा में दो दिन पहले हुए मर्डर केस का पुलिस ने पूरा खुलासा कर दिया है. इस मर्डर के पीछे कारण लव मैरिज है. आरोपी और मृतक जीजा साला है. आरोपी ने मृतक की बुआ की बेटी से लव मैरिज की थी. इसके कारण वह अपनी बहन और जीजा से नाराज रहता था. इसके चलते जीजा और साले में रंजिश चल रही थी. इससे उकताए जीजा ने तैश में आकर साले के सिर में हथौड़ा दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद आरोपी जीजा ने उसकी लाश को फैक्ट्री में गाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि मर्डर की यह वारदात शहर के बापी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार रात को डस्ट की एक फैक्ट्री में हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी जीजा श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है. श्याम सुंदर ने अपने साले नंदराम के सिर में हथौड़े से वारकर करके उसे मौत के घाट उतार दिया था. दोनों के बीच में श्याम सुंदर की लव मैरिज को लेकर रंजिश चल रही. आरोपी और मृतक दोनों उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं.
दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे
पूछताछ में सामने आया कि श्याम सुंदर ने नंदराम की बुआ की बेटी से शादी की थी. नंदराम की बुआ की बेटी अक्सर अपने ननिहाल बहराइच आती रहती थी. वहां उसका और श्यामसुंदर का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बाद में श्याम सुंदर ने उससे लव मैरिज कर ली. यह बात नंदराम को अखर गई थी. उसके बाद से दोनों में टसर रहने लग गई. श्यामसुंदर और नंदराम दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे लेकिन उनमें बोलचाल नहीं थी.
पिछली बार रक्षा बंधन पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था
पिछली बार रक्षाबंधन पर श्याम सुंदर की पत्नी ने नंदराम को राखी भेजी थी लेकिन उसने बांधी नहीं. इस पर श्याम सुंदर और नंदराम के बीच झगड़ा भी हुआ था. उसके बाद से दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गई थी. शुक्रवार रात को श्याम सुंदर इस किस्से को खत्म करने के लिए हथौड़ा लेकर नंदराम के पास गया. वहां उसने हथौड़ा नंदराम के सिर में मारा जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में श्याम सुंदर ने शव को ठिकाने लगा दिया.
फैक्ट्री में खून के धब्बे देखकर मालिक को हुआ शक
शनिवार को सुबह नंदराम को गायब देखकर फैक्ट्री मालिक को शक हुआ. उसने नंदराम की खोजबीन की तो फैक्ट्री में खून के धब्बे मिले. इस पर उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस को पूछताछ के बाद श्याम सुंदर पर शक हुआ. पुलिस ने उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नंदराम के शव को बरामद कर लिया था.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 09:41 IST