Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 23:52 IST
Khatu Shyam ji Mela 2025: फाल्गुन महीने में लगने वाले श्री श्याम मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार यह मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक लगेगा. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमे...और पढ़ें
मेले के दौरान VIP दर्शन बंद रहेंगे
सीकर. फाल्गुन महीने में लगने वाले श्री श्याम मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार यह मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक लगेगा. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के मेला क्षेत्र को 13 सेक्टर में बांटा जाएगा. वहीं, इस बार मंदिर कमेटी ने पार्किंग, जिगजैग लाइन और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी. अतिक्रमण पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा और सेवाओं पर विशेष ध्यान
मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं, मेडिकल, फायर ब्रिगेड, और पानी की आपूर्ति जैसे बुनियादी इंतजाम सुनिश्चित साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने, मेले के दौरान प्रत्येक विभाग की टेबल पर एक कर्मचारी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा इस बार चारण मेला ग्राउंड में पानी का छिड़काव करने और खोया पाया विभाग में बड़ी एल ईडी भी लगाई जाएगी. मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 350 CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे.
VIP दर्शन रहेंगे बंद
गत वर्ष चले खाटू मेले की तुलना में इस बार व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा बाबा श्याम के वार्षिक मेले में सभी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में लगी जिगजैग लाइनों में लगकर ही दर्शन करने होंगे. मेले के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीआईपी दर्शन पूरी तरीके से बंद रहेंगे. वहीं, इस बार मेला के दौरान पैदल मोबाइल पार्टियां भी बनाई जाएगी.
इस जगह पर रहेगी निशान और ट्रैफिक की व्यवस्था
मेला मजिस्ट्रेट ने मेले में निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के निशान रखने की व्यवस्था चारण मैदान में करने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए है. इसके अलावा लक्खी मेले में पार्किंग व्यवस्था अच्छी रहे, इसके लिए रींगस रोड पर 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा रोड पर चारागाह भूमि में पार्किंग, दांता रोड पर पीडब्ल्यूडी मोड. वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 23:52 IST