Business In 10 Thousand: अक्सर बिजनेस शब्द सुनते ही लाखों-करोड़ों याद आते हैं. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. आजकल कई लोग मात्र कुछ हजारों में बिजनेस शुरू कर रहे हैं. आपको 5 से 10 हजार में भी रोजगार शुरू करने का मौका मिल जाएगा. इससे आपको फायदा भी होगा. खास बात है कि समूह के जरिए भी इसका प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है. ऐसे में आपको ट्रेनिंग के लिए फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी.
5-10 हजार में करें बिजनेस
हम बात कर रहे हैं अगरबत्ती मोमबत्ती और धूपबत्ती के बिजनेस की. अगरबत्ती, मोमबत्ती और धूपबत्ती को हम एक व्यवसाय के रूप में तब्दील कर सकते हैं. अमेठी जिले में अलग-अलग समूह की महिलाएं मोमबत्ती, अगरबत्ती और धूपबत्ती तैयार कर रही हैं. कानपुर से कच्चा माल लाकर महिलाएं फिर उसकी फिनिशिंग कर उसे तैयार करती हैं.
कितनी आती है लागत?
1 किलो मोम में 20 से 25 पैकेट मोमबत्ती तैयार होती है और अगरबत्ती की बात करें तो 1 किलो अगरबत्ती में 30 से 35 पैकेट अगरबत्ती परफ्यूम डालने के बाद तैयार होती है. हम कच्ची अगरबत्ती लाकर फिर उसे परफ्यूम डालते हैं. इसके बाद पैकिंग कर उसे बाजारों तक बेच सकते हैं. मोमबत्ती के एक पैकेट में 10-15 रुपए लागत आएगी और उसे हम 20 से 25 रुपए में बेच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – सास-बहू की जोड़ी हो तो ऐसी! दोनों घर बैठे चला रही हैं बिजनेस, इतने लाख हो रही कमाई
आसानी से हो जाता है सारा काम
इसी बिजनेस आइडिया को शुरू करने वाली एक महिला तपसुम बानो बताती हैं कि कानपुर से हम कच्चा माल लाकर मोम को पिघलाते हैं और मोम पिघलने के बाद फिर उसे सांचे में डालते हैं. सांचे में डालकर हम उसमे अलग-अलग रंग डालकर कलर वाली मोमबत्ती भी बना सकते हैं. इसके साथ ही यदि हमें मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाना है तो हम बिना कलर का प्रयोग किए बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस काम से हमें फायदा हो रहा है और समूह में रोजगार भी मिला है.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:44 IST