नई दिल्ली:
Laapataa Ladies Japan Box Office Collection: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शाहरुख खान की 250 करोड़ बजट वाली फिल्म को बिना एक्टिंग किए पटखनी दे दी है. दरअसल, किरण राव के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनीं लापता लेडीस, जिसका नाम बदलकर लॉस्ट लेडीज कर दिया गया है. वह जापान में अब रिलीज हो गई है, जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना तूफान ले आई है और इसमें पठान और सालार उड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
4 अक्टूबर 2024 को लापता लेडीज जापान में रिलीज हुई थी, जिसने डेब्यू के साथ ही बाहुबली 2, दंगल, टाइगर 3 और ब्रह्मास्त्र को ओपनिंग वीकेंड पर पीछे छोड़ दिया है. इसके बाद बाद भी वह लगातार कमाई करते हुए नजर आ रही है.
#LaapataaLadies collects ¥50M+ successful Japan successful 45 Days. Beats the *lifetime biz* of #Salaar (¥46M) and #Pathaan (¥50M). Set for a agelong run! @spyIchika
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) November 20, 2024इसी बीच 45 दिनों में किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर ¥50M यानी 2.70 करोड़ रूपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. निशित शॉ के अनुसार, लापता लेडीज़ ने पठान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने ¥50M की सीमा में थोड़ी कम कमाई की थी. जबकि प्रभास की सालार ने ¥46M यानी 2.49 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन हासिल किया था, जो लॉस्ट लेडीज़ से कम है.
जबकि जापान में टॉप 5 इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल होने के लिए, लापता लेडीज को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगभग 109% के उछाल की जरुरत है. हालांकि यह थोड़ा मुश्किल है. लेकिन 5 करोड़ के बजट में 250 करोड़ की फिल्म पठान को पछाड़ना किसी तारीफ से कम नहीं है.