Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 23:10 IST
China feline viral story: चीन की एक महिला की बिल्ली ने गलती से उसका इस्तीफा बॉस को भेज दिया. महिला ने नौकरी बचाने की कोशिश की, लेकिन बॉस ने उसका इस्तीफा नहीं वापस किया.
चीन के चोंगकिंग शहर में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. एक 25 वर्षीय महिला, जो नौ बिल्लियों के साथ रहती हैं, को अचानक नौकरी से हाथ धोना पड़ा. वजह थी उनकी खुद की बिल्ली. दरअसल, महिला ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का मन बनाया था, लेकिन पैसों की जरूरत के चलते वह इस फैसले पर असमंजस में थीं. इसी बीच, जब वह इस मेल को भेजने या न भेजने पर सोच रही थीं, उनकी बिल्ली ने लैपटॉप पर छलांग लगाई और ‘एंटर’ बटन दबा दिया. नतीजा यह हुआ कि उनका इस्तीफा बॉस के पास पहुंच गया.
नहीं हुआ इस्तीफा वापस
घबराई महिला ने तुरंत अपने बॉस से संपर्क कर सच्चाई बताने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि यह गलती उनकी बिल्ली की वजह से हुई है और उन्होंने इस्तीफा भेजने का इरादा नहीं किया था. लेकिन बॉस ने उनकी दलील को खारिज कर दिया और इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही महिला को न सिर्फ अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, बल्कि साल के अंत में मिलने वाले बोनस से भी हाथ धोना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल
नौकरी गंवाने के बाद महिला ने यह अजीबो-गरीब घटना सोशल मीडिया पर साझा की. उनकी कहानी तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “आपकी बिल्ली ने शायद आपके बॉस का ही भला किया है, उन्हें बोनस का खर्च बचा दिया.”
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब पालतू जानवरों ने अनजाने में अपने मालिकों के लिए मुश्किलें खड़ी की हों. अमेरिका में एक कुत्ते ने गलती से 911 नंबर डायल कर दिया, जिससे पुलिस अचानक मालिक के घर पहुंच गई. इसी तरह, ब्रिटेन में एक तोते ने स्मोक अलार्म की आवाज की नकल की, जिससे पड़ोसियों ने दमकल विभाग को बुला लिया. बाद में पता चला कि वह अलार्म असल में तोते की आवाज थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 23:10 IST
बिल्ली ने खा ली मालिक की नौकरी! बॉस को भेज दिया रेजिग्नेशन लेटर, फिर जो हुआ...