बिहार उपचुनाव रिजल्ट 2024: रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज Bypoll में कौन जीत रहा?

4 hours ago 1

Bihar Bypolls Result 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव (Ramgarh Tarari Belaganj Imamganj Election Result) में बिहार के दोनों गठबंधनों के साथ-साथ प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जन सुराज ने भी ताल ठोकी. इस चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

यही कारण है कि प्रशांत किशोर सहित एनडीए और महागठबंधन ने उपचुनाव में भी पूरा जोर लगाया. बेलागंज में सबसे ज्यादा एमवाई समीकरण में बिखराव दिखा.जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी खुद यादव जाति से हैं. फिर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मो. जमिल ने भी काफी मुस्लिम वोट लिए हैं. 

विधानसभा सीटएनडीएमहागठबंधनअन्य
रामगढ़भाजपा के अशोक सिंहराजद के अजीत सिंहबसपा के पिंटू यादव
तरारीभाजपा के विशाल प्रशांतभाकपा माले के राजू यादवजनसुराज की किरण देवी
बेलागंजजदयू की मनोरमा देवीराजद के विश्वनाथ यादवजनसुराज के उम्मीदवार मो. अमजद
इमामगंजहम की दीपा मांझीराजद के रौशन मांझी जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article