भागलपुर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए कारगर कदम उठाने जा रहा है. कृषि विश्वविद्यालय किसानों को अब उच्च गुणवत्ता वाला बीज मुहैया कराने की योजना पर काम कर रहा है. दरअसल, पिछले वर्ष किसानों को बीएयू ने बीज मुहैया कराया था, जिस पर किसानों ने काफी भरोसा जताया और पुनः डिमांड भी किया है. बीएयू के बीज से किसानों को बेहतर उपज मिला, इसलिए फिर से भरोसा जताया है.
इस वर्ष बीएयू गेंहू के अलावा दलहन और तिलहन के बीज को लेकर उत्पादन क्षमता में विस्तार देने का प्लान तैयार कर लिया है. इससे बिहार में बीज की किल्लत में कमी आएगी. खासकर बीएयूम का गेंहू, सरसों और दहलन का बीज उच्च क्वालिटी का होता है. जिससे किसानों को बेहतर उपज मिल जाता है. यही वजह है कि बीएयू के कृषि वैज्ञानिक लगातार उन्नत वैरायटी के बीज को तैयार करने में लगे रहते हैं.
बीएयू के बीज पर किसानों ने जताया भरोसा
बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यहां हर वर्ष बीज तैयार किया जाता है. किसानों की मांग को देखते हुए इस वर्ष लक्ष्य को बढ़ाया जा रहा है. पिछले वर्ष बीएयू ने 6 हजार क्विंटल बीज का उत्पादन किया था. लेकिन, इस बार 14 हजार क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. यहां कृषि वैज्ञानिकों की देख-रेख में बीज तैयार किया जाता है. खासकर गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाता है, इसलिए यहां के बीजों पर किसानों ने अच्छा भरोसा जताया है.
कृषि वैज्ञानिकों की देख-रेख में होगी खेती
बीएयू के कुलपति ने बताया कि बीएयू ने इस बार एक और अहम फैसला लिया है. बीएयू के जिस भी प्रकार के बीज को किसानों द्वारा बुवाई की जाएगी, उसकी मॉनिटरिंग भी कृषि वैज्ञानिक करेंगे. बीज की जो भी प्रकृति होगी, उसी तरीके से लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में सबौर सरसों का बीज तैयार किया गया था. इसकी डिमांड अधिक होने चलते प्रोडक्शन भी बढ़ाया गया. बीएयू ने अपने खेत में बीज को तैयार करने के लिए किसानों से भी सहयोग ले रहा है. वैज्ञानिकों के देख-रेख में बीज को तैयार करवाया जाएगा. इससे किसानों को तो फायदा होगा ही, साथ ही बीएयू को भी इससे फायदा होगा.
Tags: Agriculture, Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:05 IST