हाइलाइट्स
10 साल के इंतजार के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना साकार!बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट की मेन बिल्डिंग के लिए टेंडर जारी. चार महीनों के भीतर अंतरिम एयरपोर्ट बिल्डिंग बनाने के निर्देश.
पूर्णिया. सीमांचल के लाखों लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है क्योंकि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग अब पूरी होने जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 45 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से अंतरिम एयरपोर्ट बिल्डिंग बनाकर 4 महीने के अंदर कंप्लीट करने का टेंडर जारी किया है. इसके बाद यहां पोर्ट केबिन बनाकर जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी. एयरपोर्ट के लिए जरूरी 15 एकड़ और जमीन के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही चहारदिवारी के निर्माण का टेंडर हो चुका है, वहीं कनेक्टिविटी रोड को लेकर भी जिला प्रशासन काफी एक्टिव है.
पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एयरफोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के सदस्य ने वर्षों तक आंदोलन किया. इसके अलावा सिविल सोसाइटी और कई संगठनों के द्वारा लगातार आंदोलन किया गया जिसका नतीजा निकला की 24 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरफोर्स, रक्षा मंत्रालय के बडे अधिकारी, पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बधाएं दूर करने का निर्देश दिया. इसके बाद अब 15 एकड़ एक्स्ट्रा जमीन और कनेक्टिविटी सडक के अधिग्रहण के लिए भी अधिसूचना निकल चुकी है. इसके साथ ही सड़क कनेक्टिविटी के लिए भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
एयरपोर्ट के लिए संघर्ष के सफर की कहानी
एयरफोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन विश्वजीत सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अब एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर हुआ है. उम्मीद है कि पोर्ट केबिन बनाकर 6 माह में यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को एयरपोर्ट के लिए सड़क कनेक्टिविटी भी जल्द देने की जरूरत है. पूर्णिया एयरपोर्ट के बन जाने से इस इलाके का चौमुखी विकास होगा.
पूर्णिया एयरपोर्ट की मेन बिल्डिंग कुछ ऐसा दिखेगी.
पूर्णिया और सीमांचल के लिए होगा गेमचेंजर
वहीं, पूर्णिया के अधिवक्ता और एयरपोर्ट फार पूर्णिया के सदस्य गौतम वर्मा और अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि पोर्टा केबिन के लिए टेंडर जारी होने से उम्मीद है कि जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू होगी. इससे इस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय, कृषि समेत समेत क्षेत्रों में काफी विकास होगा. इस एयरपोर्ट के बन जाने से पूर्णिया और आसपास के 12 जिले के साथ बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के करोड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. इसे कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही कई तरह के फायदे होंगे.
पूर्णिया एयरपोर्ट पर क्रेडिट लेने की मची होड़
आर्किटेक्ट ने एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है. वहीं, अब एयरपोर्ट के अंतरिम बिल्डिंग के टेंडर जारी होने के बाद से ही क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है. कई राजनीतिक दल से लेकर स्थानीय लोग अपनी अपनी पीठ थपथपाने लगे हैं और क्रेडिट लेने में जुटे हैं. लेकिन, इसके लिए यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ता, चिकित्सा, मीडिया, किसान से लेकर हर वर्ग के लोगों ने अपना योगदान दिया है. इसका नतीजा है कि पूर्णिया और सीमांचल वासियों का एयरपोर्ट का सपना साकार होने लगा है.
पूर्णिया एयरपोर्ट का टेंडर जारी होने के बाद लोगों में खुशी.
2015 में ही प्रधानमंत्री मोदी ने की थी घोषणा
दरअसल, 2015 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान फेज-1 योजना के तहत पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन, 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया और रैयतों के कोर्ट में जाने के कारण इसमें काफी विलंब हो गया था. लेकिन अब यह ग्रहण छट गया है. उम्मीद है विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया को हवाई सेवा की बड़ी सौगात मिल जाएगी.
इस रूट से पूर्णिया एयरपोर्ट की मेन कनेक्टिविटी
सूत्रों की मानें तो एयरफोर्स के बमडम एरिया होकर डीएवी चौक से सीधे एनएच 107 में पुराना दुर्गा मंदिर के पास एयरपोर्ट रोड की कनेक्टिविटी होगी. इससे जहां भविष्य में हर तरफ आने जाने का आवागमन सुगम हो जाएगा, वहीं पूर्णिया शहर से एयरपोर्ट की दूरी भी बहुत कम हो जाएगी. इस मार्ग में पूर्व से ही सरकारी सड़क रहने के कारण जमीन अधिग्रहण में भी जिला प्रशासन को अधिक परेशानी नहीं होगी.
Tags: Bihar News, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 07:00 IST