बिहार के लिए 23 स्पेशल ट्रेनें शुरू, दिवाली-छठ का सफर हो जाएगा आसान

2 hours ago 2

नई दिल्ली. अक्टूबर और नवंबर में आने वाले त्योहारों दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ को देखते हुए रेलवे ने 23 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. अगर आप बिहार जाना चाहते हैं तो इन ट्रेनों में रिजर्वेशन देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी. रेलवे ने सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे. स्पेशल ट्रेनें अब जनवरी 2025 तक चलेंगी. मुजफ्फरपुर, दानापुर और पटना जंक्शन से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाए जाएंगी. इसी बीच, राजेंद्रनगर-गया और राजगीर-तिलैया के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.

राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 0331) 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन रविवार और बुधवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी. 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 22 सितंबर 1 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर बाकी दिन गया से सुबह 4:20 बजे खुलेगी. सुबह 7:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी. 03322 राजगीर-तिलैया एक्सप्रेस स्पेशल 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक रोजाना चलेगी. 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल का परिचालन अब 31 दिसंबर तक हर दिन किया जाएगा.

दिल्ली से चलेंगी बसें
बिहार परिवहन निगम दिल्ली से आगरा और लखनऊ होते पटना के लिए दो बसें चलाने की तैयारी कर चुका है. इनमें एक बस सीटर और दूसरी स्लीपर है. दिल्ली के अलावा अन्य शहरों से भी बस की सुविधा त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी. बसों में यात्रा के ल्लिए एडवांस बुकिंग एक अक्टूबर से शुरू होगी.

फिलहाल इन ट्रेनों में मिल रहा कन्फर्म टिकट
अहमदाबाद-पटना स्पेशल ((09417), बरौनी-राजकोट स्पेशल, अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल , दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, वलसाड़-दानापुर स्पेशल (09025) , दानापुर-वलसाड़ स्पेशल, साबरमती-पटना स्पेशल, पटना-साबरमती स्पेशल, डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल, और उधना-पटना स्पेशल में फिलहाल रिजर्वेशन मिल रहा है.

बिहार के लिए चलाई जा रही हैं 15 स्पेशल ट्रेनें
07007 सिकंदराबाद से रक्सौल. यह ट्रेन 25 दिसंबर चलेगी.
07021 सिकंदराबाद से दानापुर. यह ट्रेन 26 दिसंबर तक चलेगी.
07022 दानापुर-सिकंदराबाद के बीच 27 दिसंबर तक चलेगी.
07008 रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच 27 दिसंबर चलेगी.
07256 सिकंदराबाद पटना के बीच जबकि 07647 सिंकदराबाद-दानापुर और 070419 सिंकदराबाद-दानापुर के बीच चलेगी.
07051 हैदराबाद रक्सौल, 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल, 07255 हैदराबाद से पटना के बीच चलाई जाएगी.
07648 दानापुर-सिकंदराबाद, 07420 दानापुर-सिकंदराबाद, 03253 पटना-सिकंदराबाद, 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच चलेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways

FIRST PUBLISHED :

September 23, 2024, 16:45 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article