फाइल फोटो
पटना. बिहार के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यह ठंडी में बढ़ोतरी का संकेत दे रही है. आने वाले दिनों में बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार अब बिहार में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे धीरे पछुआ हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उधर, बिहार के कई जिलों की हवा प्रदूषित हो चुकी है. सहरसा का AQI 400 के करीब पहुंच गया है जो बेहद खतरनाक है.
क्या है मौसम में हलचल
वैज्ञानिक सोनी कुमारी की मानें तो 14 नवम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय इलाकों में पहुंच चुका है. हालांकि इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा. आजकल बिहार के कई इलाकों में कोहरा या धुंध देखने को मिल रहा है. बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवा चल रही है लेकिन अभी इसकी रफ्तार बिल्कुल कम है. पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ी इलाकों से गुजर जाने के बाद हवाओं की रफ्तार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
सोनी कुमारी के अनुसार 16 नवंबर के बाद बिहार में हवाओं की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है. इस वजह से आसमान साफ होगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी कि 15 नवंबर की सुबह कोहरे के सफेद चादर के बीच हुई. मुख्य रूप से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है. इन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी 05 जिलों में कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बाकी जिलों में हल्का कुहासा देखने को मिल रहा है.
दिन में धूप देखने को मिल सकती है लेकिन धूप की तीव्रता कम रहने वाली है. इस वजह से अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 16°C से 20°C के बीच रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जायेगी.
हवा का क्या है हाल
रोजाना की तरह बिहार के कई जिलों की हवा बेहद खराब बनी हुई है. 14 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे तक सहरसा का AQI सबसे अधिक 367 बना हुआ था. इसी प्रकार, कटिहार का AQI 289, हाजीपुर का 257, मुंगेर का 252, पूर्णिया का 249, अररिया का 243, किशनगंज का AQI 229, मुजफ्फरपुर का 226, राजगीर का 217 और भागलपुर का AQI 209 दर्ज किया गया.
Tags: Air Pollution AQI Level, Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 06:35 IST