वैशाली : वैशाली जिले में सोनपुर मेले का आयोजन हो रहा है. यहां लोग अपने तरह-तरह के उम्दा जानवर लेकर पहुंचे. खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की होड़ में सब लगे हुए हैं. ऐसे ही एक भैंसा यूपी के वाराणसी से सोनपुर मेले में पहुंचा है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. इस भैंसा से गर्भधारण की हुई भैंसे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं. लेकिन इस भैंसें का एक अजीबोगरीब शौक है. यह प्रतिदिन 10 से 12 बोतल बियर पीता है, बिहार में शराबबंदी के कारण अब भैंसें को भी परेशानी हो रही है उसे बीयर पीने को नहीं मिल रही है, जिसके कारण भैंसा सुस्त रहने लगा है.
बिहार की शराबबंदी का भैंसें पर भी असर
विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में यूपी के वाराणसी से एक दो करोड़ की कीमत का भैंसा सोनपुर मेले में आया है. इस भैंसे को खास निमंत्रण भेजकर बिहार बुलाया गया है. लेकिन अब भैंसा और इसके मालिक रामजतन यादव दोनों परेशान हैं…परेशान होने का कारण है बिहार में शराबबंदी. क्योंकि यह भैंसा गटागट बियर की दर्जनों बोतलें खाली करता है, भैंसे के मालिक का कहना है कि इससे उसके चेहरे पर चमक आती है और भैंसा दिन भर बढ़िया एकदम एक्टिव रहता है.
2 करोड़ है भैंसे की कीमत
वाराणसी से आए इस भैंसे की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास है. भैंसे के मालिक रामजतन यादव ने बताया कि इस भैंसे से गर्भधारण की हुई भैंस के बच्चे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं. यह भैंसा बियर पीने के साथ-साथ काजू बाजाम भी खाता है. भैंसे को प्रतिदिन दूध भी पिलाया जाता है. दूर-दूर से लोग अपनी भैंस को लेकर इस भैंसे के पास पहुंचते हैं और गर्भधारण करवाते हैं.
सोनपुर मेले में बना आकर्षण का केंद्र
सोनपुर मेले में वाराणसी का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग दूर-दूर से इसको देखने पहुंच रहे हैं. मुर्रा नस्ल का यह भैंसा देखने में भी काफी खूबसूरत है. लेकिन जब लोगों को इसके बियर पीने की बात पता चलती है तो वह भौचक्के रह जाते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:00 IST