प्रदेश जाते युवा
Job Camp In Begusarai: बेगूसराय में 21 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजागर में मुख्य रूप से दो पद ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 15, 2024, 23:22 IST
नीरज कुमार/बेगूसराय. बढ़ती बेरोजगारी के बीच छठ में प्रदेश से घर लौट चुके बेरोजगारों के लिए भी अच्छी खबर है. बेगूसराय में इन दिनों नौकरी की बहार आई है. एक तरफ जहां कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जिला नियोजनालय के द्वारा निजी क्षेत्र में ट्रेनी के पदों पर बहाली की तैयारी कर रहा है. रोजगार की तालाश कर रहे युवाओं के पास जॉब पाने का सुनहरा मौका है.
दरअसल, जिले में 100 युवाओं को ट्रेनी के पद पर युवाओं की बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. यह बेगूसराय के नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार दिया जाएगा. बेगूसराय के आईटीआई मैदान के पास श्रम संसाधन विभाग के ऑफिस में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 21 नवंबर को होना है.
दो श्रेणी में 100 पदों पर होगी बहाली
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 को बताया कि एसएमओ ट्रेनी के पदों के 40 युवाओं का चयन किया जाएगा. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. वहीं उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है. चयनित युवाओं को वेतन के रूप में 12,600 के अलावा अन्य सारी सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा दूसरा ट्रेनी का पद है. इस पद पर दो श्रेणी में कुल 60 युवाओं का चयन किया जाएगा. इनके शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इंटर पास होने के साथ ही डिप्लोमा आईटीआई सहित कई डिग्री होना आवश्यक है. चयनित युवाओं को भी 12,500 मासिक सैलरी के अलावा अन्य कई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.
एनएससी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना है अनिवार्य
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर लगने वाले कैंप में पहुंच सकते हैं. इस रोजगार कैंप का आयोजन 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हाेगा. इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं के लिए एनएससी पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है, वे एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Employment opportunities, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 23:21 IST