Job Camp In Begusarai: बनना है सिक्योरिटी गार्ड तो आपके लिए है ये जॉब कैम्प, वीरपुर पहुंचकर पाएं 20000 की सैलरी वाली नौकरी
/
/
/
Job Camp In Begusarai: बनना है सिक्योरिटी गार्ड तो आपके लिए है ये जॉब कैम्प, वीरपुर पहुंचकर पाएं 20000 की सैलरी वाली नौकरी
जॉब कैंप में जानकारी प्राप्त करने पहुंचे अभ्यर्थी और परिजन
बेगूसराय :वर्तमान में बिहार सरकार और जीविका के संकल्प के अधीन विभिन्न विभागों और समुदाय आधारित संगठनों के साथ सहयोग से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. एक ओर जहां नियोजन निदेशालय जिला मुख्यालय में जॉब कैंप आयोजित कर बेरोजगारों को रोज़गार का अवसर दे रही है. वहीं दूसरी ओर जीविका ग्रामीण इलाकों में जाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है.
वीरपुर जीविका परिसर में कैम्प का आयोजन
23 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में को रोजगार देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बेगूसराय के जीविका की ओर से दी गई है. बताया गया कि रोजगार प्रबंधन विभाग जीविका की ओर से रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी के साथ कैंप का आयोजन किया जायेगा. वीरपुर जीविका परिसर में सुबह 11 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होगी बहाली
बेगूसराय जीविका के प्रबन्धक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के मनोज कुमार मधुकर ने बताया 23 नवंबर को वीरपुर प्रखंड परिसर में इस साल का जीविका की ओर से आखिरी जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है .इस एक दिवसीय कैंप को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इंटरव्यू देने के लिए आने वाले युवकों की योग्यता कम से कम हाई स्कूल पास हो. साथ ही उम्र 18 से 35 वर्ष, हाइट 166 सेमी और वजन 55 किलो से ज्यादा होनी चाहिए. वेतन की बात करें तो 20 हज़ार से शुरुआती होगी. जबकि योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के बाद वेतन निर्धारण हो सकता है.
50 से 70 युवाओं के चयन का लक्ष्य निर्धारित
जीविका की ओर से बताया कि जॉब कैंप में युवाओं को स्थाई नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा. 50 से 70 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने का लक्ष्य निर्धारित रहेगा. कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से जॉब कैंप का आयोजन होगा. चयनित युवाओं को ESI की सुविधा, हर 6 महीने में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित वेतन वृद्धि, मुक्त प्रशिक्षण यूनिफॉर्म आदि मिलते रहेंगे.वहीं इस जॉब के में आने वाले युवकों को इंटरव्यू पास करने के बाद नौकरी उपलब्ध करा दी जाएगी. बेरोजगार अभ्यर्थी प्रिंस कुमार ने बताया युवाओं के लिए यह एक बेहतर विकल्प माना जाता है . वहीं पर बेरोजगार रोजगार सोनी कुमारी ने बताया यहां पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जाता है . अच्छी नौकरी मिल जाती है.
Tags: Begusarai news, Job news, Job opportunity, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 14:51 IST