डॉग से सफलता
राजनांदगांव: जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में चोरी और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस मामले को सुलझाने में पुलिस डॉग दुलार, एक बेल्जियम शेफर्ड ने अहम भूमिका निभाई.
चोरी की नीयत से घुसा, पकड़े जाने के डर से की हत्या
15 नवंबर की देर रात, आरोपी सजवंत चंद्रवंशी ने मृतक रामकुमार साहू के घर में चोरी करने की नीयत से घुसपैठ की. घर में घुसते ही रामकुमार जाग गए. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल, साइबर सेल और डॉग एस्कॉर्ट टीम के साथ जांच शुरू की.
पुलिस डॉग ‘दुलार’ ने खोज निकाला आरोपी
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस डॉग दुलार ने संदिग्ध व्यक्ति के गंध का पीछा करते हुए सीधे आरोपी सजवंत चंद्रवंशी के घर तक पहुंचाया. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिया है.
प्रेस वार्ता में किया गया मामले का खुलासा
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस डॉग और साइबर सेल की मदद से तेजी से कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डॉग और टीम को मिलेगा पुरस्कार
चोरी और हत्या के इस मामले को सुलझाने में पुलिस डॉग दुलार की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को डॉग और चिचोला चौकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पत्र लिखा है.
साइबर सेल और चिचोला पुलिस की सफलता
इस मामले में साइबर सेल, चिचोला पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट टीम ने सामूहिक प्रयास से सफलता हासिल की. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है और अब मामले की जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. यह घटना पुलिस के त्वरित और समर्पित प्रयासों का उदाहरण है, जिसमें तकनीक और पुलिस डॉग ने मिलकर अपराधी को न्याय के कटघरे तक पहुंचाया.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 19:31 IST