प्रकृति ने हर देश को बेहद खूबसूरत चीजें दी हैं, पर इंसानों ने हिंसा की वजह से उन देशों को अशांत और खतरनाक बना दिया है. अगर अशांति न हो, तो हर देश अपने में बेहद खूबसूरत है. अफ्रीका में ऐसा ही एक देश है, जहां अगर आप चले जाएं तो वहां के खूबसूरत द्वीपों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इस देश में एक शहर समुद्र से छूता है, जो इसकी खूबसूरत को बढ़ाता है. पर इस देश (Most unsafe metropolis successful the world) में जाने से पहले आपको अपनी वसीयत बनवा लेनी होगी, वो इसलिए क्योंकि ये देश इतना ज्यादा खतरनाक है कि यहां आए दिन हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार सोमालिया में मोगादिशू (Mogadishu, Somalia) नाम का एक शहर है. ये अफ्रीका के सबसे बड़े कोस्टल शहरों में से एक है. पर अब टूरिस्ट के यहां जाने पर काफी खतरा रहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1950 में इस शहर की आबादी 54 हजार से कुछ ज्यादा थी, मगर अब करीब 30 लाख लोग इस शहर में रहते हैं. पर जिस तरह यहां की आबादी बढ़ी है, उसी के विपरीत, पर उतनी ही तेजी से इस शहर का नाम खराब हुआ है.
मोगादिशू बेहद खूबसूरत शहर माना जाता है. (फोटो: Canva)
1970 था सोमालिया का स्वर्णिम काल
एक समय था जब इस शहर को इंडियन ओशन का सफेद पर्ल कहा जाता था. 1970 में जब सोमालिया का स्वर्णिम काल था, तब ये शहर बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल था. पर सालों से देश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी थी और गृह युद्ध छिड़ा रहा जिसकी वजह से यहां पर कई गैंग सक्रीय हो गए और देश को तबाह कर दिया. अब के वक्त में ये पर्यटकों के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक शहर और देश बन चुका है.
1990 में शुरू हुआ था गृह युद्ध
ब्रिटेन की सरकार ने अपने नागरिकों को इस शहर में जाने से मना कर दिया है क्योंकि यहां पर आए दिन आतंकवादी हमले होते हैं, किडनैपिंग के मामले सामने आते हैं और हिंसा चरम पर है. मोगादिशू में अल-शबाब नाम का आतंकवादी ग्रुप एक्टिव है जो हमेशा इस शहर को टार्गेट करता है और यहां सुसाइड बॉम्बिंग के मामले सामने आते रहते हैं. सरकारी इमारतों को लगातार नुकसान पहुंचाया जाता है. 1990 के दशक में यहां सोमाली गृह युद्ध छिड़ा था. इस युद्ध ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को तहस-नहस कर दिया था.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:46 IST