बोकारो. बोकारो जिले में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, खासकर सुबह और शाम के समय तापमान में कमी का असर साफ महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग, रांची के अनुसार, बीते दिन शुक्रवार को बोकारो जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, आज शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, और लोगों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर और कंबल की आवश्यकता पड़ सकती है.
वहीं, नवंबर के पहले सोमवार से तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है, और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. फिलहाल जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
बढ़ती ठंड को लेकर लोकल 18 ने स्थानीय लोगों से बातचीत की
सेक्टर 6 की महिलाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में अब चादर और स्वेटर निकालने का समय आ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से ठंड से बचाने की जरूरत है. सेक्टर 4 के निवासी सिंह ने कहा कि अब ठंड में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में ठंड की शुरुआत में लापरवाही के कारण लोग अधिक बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.
Editor- Anuj Singh
Tags: Bad weather, Bokaro news, Jharkhand news, Jharkhand upwind News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:58 IST