बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. लेकिन बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहद कम रहा. चंदनकियारी में 74.6%, गोमिया में 70.5% और बेरमो में 66.86% मतदान के मुकाबले बोकारो में केवल 52.61% मतदान हुआ. ऐसे में लोकल 18 की टीम ने इस विषय पर बोकारो में लोगों की राय जानी कि आखिर क्यों शहरी क्षेत्र के मतदान प्रतिशत गिरावट आई?
बुजुर्ग मतदाताओं का बाहरी निवास
बोकारो के राजेश सिंह ने बताया, यहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता हैं जो रिटायरमेंट के बाद अक्सर अपने बच्चों के पास दूसरे शहरों में चले जाते हैं. ऐसे में इनके नाम वोटर लिस्ट में बने रहते हैं, लेकिन वे वोट डालने नहीं आ पाते. यह भी मतदान प्रतिशत कम होने का एक बड़ा कारण है.
स्थानीय नेताओं पर भरोसे की कमी
सेक्टर 2 निवासी अभिषेक का कहा कि लोगों ने इस बार स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं जताया है. क्योंकि जनता के अनुसार उनके अधिकारों की रक्षा करने वाले प्रतिनिधि सही नहीं हैं, इसलिए वे वोट डालने नहीं आए.
वोटर लिस्ट में गलती
सेक्टर 3 के राजेश कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जो सालों से अमान्य हैं, जैसे मृत व्यक्तियों के नाम, दूसरे राज्य में रहने वाले ऐसे में प्रशासन की तरफ से इन्हें हटाने का काम सही तरीके से करना चाहिए. क्योंकि, इससे बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटिंग प्रतिशत पर नकारात्मक असर पड़ता है.
आलस्य और निराशा
सेक्टर 4 के संजीव सिंह ने बताया कि कुछ लोग केवल आलस्य के कारण मतदान केंद्र तक नहीं गए. इसके अलावा, स्थानीय समस्याओं के समाधान में बार-बार की असफलता से भी लोग निराश हो चुके हैं, जिस कारण उन्होंने वोट देने में रुचि नहीं दिखाई.
मुफ्त सुविधाओं के बजाय काम की अपेक्षा
सेक्टर 4 के अनिल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदाता नेताओं से अधिक नाराज हैं, क्योंकि राजनेता मुफ्त की सुविधाएं बांटने पर अधिक ध्यान देते हैं, लेकिन धरातल पर जनहित से जुड़े कामों में अनदेखी करते हैं.
योग्य उम्मीदवारों की कमी
सेक्टर 4 कि प्रियंका ने बताया, इस बार शायद मतदाताओं को ऐसा लगा कि कोई भी उम्मीदवार उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा है, इसलिए उन्होंने मतदान में भागीदारी नहीं दिखाई होगी. ऐसे में लोगों को अपनी सोच बदलकर सामने आकर योग्य उम्मीदवार को मौका देना चाहिए.
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 22:51 IST