ब्रिक्सटन ने भारत में लाॅन्च किए शानदार मोटरसाइलिक और ई-स्कूटर

5 hours ago 1

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में टू-व्हीलर सेगमेंट में दो नए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स ने कदम रखा है. ऑस्ट्रियाई ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स (Brixton Motorcycles) और इतालवी VLF (Velocifero) ने KAW Veloce Motors के साथ साझेदारी कर भारतीय ग्राहकों के लिए बाइक्स और स्कूटर्स पेश किए हैं. इन वाहनों का निर्माण महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित KAW Veloce Motors के प्लांट में किया जाएगा.

ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी चार रेट्रो मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं, जबकि VLF ने अपने Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर से एंट्री की है. Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, ब्रिक्सटन की क्रॉसफायर और क्रोमवेल सीरीज की मोटरसाइकिलों की कीमत 4.74 लाख रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Velocifero का Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर 1500W हब मोटर के साथ आता है, जो 157Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 130 किमी की रेंज ऑफर करता है. इसमें रेक्टैंगल ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, 12-इंच अलॉय व्हील्स और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. स्कूटर का वजन केवल 88 किलोग्राम है और यह स्नोफ्लेक व्हाइट, फायर फ्यूरी डार्क रेड और स्लेट ग्रे रंगों में उपलब्ध है.

ब्रिक्सटन की मोटरसाइकिलें: पावर और परफॉर्मेंस
ब्रिक्सटन ने भारतीय बाजार में 500cc और 1200cc बाइक्स पेश की हैं. इसमें Crossfire और Cromwell सीरीज की मोटरसाइकिल शामिल हैं.

Brixton Crossfire 500X
यह रेट्रो रोडस्टर बाइक 4.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च की गई है. इसमें 486cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 47bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक का वजन 190 किलोग्राम है और इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा, इसमें पिरेली टायर्स, एडजस्टेबल यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल ABS और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Brixton Crossfire 500XC
यह Crossfire 500X का स्क्रैम्बलर वैरिएंट है. इसकी कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें समान इंजन और फीचर्स दिए गए हैं.

Brixton Cromwell 1200
Brixton Cromwell 1200 एक एडवांस क्लासिक बाइक है, जिसकी कीमत 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 1222cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 198 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. इसमें डुअल-चैनल ABS, वायर-स्पोक व्हील्स और KYB RSU सस्पेंशन जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.

Brixton Cromwell 1200X
Cromwell 1200 का स्क्रैम्बलर वैरिएंट Cromwell 1200X, 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. यह समान इंजन के साथ आता है, लेकिन इसमें फ्यूल टैंक ग्रिप पैड और खास डिजाइन दिए गए हैं.

रेट्रो और इलेक्ट्रिक सेगमेंट को मिलेगा बढ़ावा
ब्रिक्सटन और VLF की एंट्री भारतीय ग्राहकों के लिए नए विकल्प लेकर आई है. जहां VLF का फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर है, वहीं ब्रिक्सटन रेट्रो स्टाइल और परफॉर्मेंस बाइक के लिए मशहूर है. KAW Veloce Motors के साथ पार्टनरशिप इन ब्रांड्स को भारत में मजबूत पकड़ बनाने में मदद करेगी.

Tags: Auto News

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 17:24 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article