ब्रूक-रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, बॉलर्स का शर्मनाक रिकॉर्ड

2 hours ago 1

नई दिल्ली. हैरी ब्रूक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ब्रूक ने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा वहीं रूट ने भी डबल सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड कायम किए. इंग्लैंड ने इस टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी 823 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने तीसरी बार टेस्ट में 800 प्लस स्कोर किया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली इंग्लैंड दुनिया की इकलौती टीम है. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. पाकिस्तान ने 7 गेंदबाजों को आजमाया, जिनमें से 6 ने 100 से ज्यादा रन लुटाए. इन छह गेंदबाजों ने कुल 796 रन खर्च कर डाले. टेस्ट के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब किसी टीम के छह बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रन लुटाए.

‘बैजबॉल’ के फॉर्मूले से टेस्ट में उतरी इंग्लैंड टीम (PAK vs ENG) ने 150 ओवर में रिकॉर्ड 823 रन बना डाले. इस दौरान उसका रनरेट 5.48 रहा. टेस्ट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम के छह गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन लुटाए थे. साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बुलवायो में खेले गए टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के छह गेंदबाजों ने 100 या इससे ज्यादा रन लुटाए थे. अब इस अनचाहे रिकॉर्ड में पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम भी जुड़ गए.

मुल्तान का नया सुल्तान… टेस्ट में जड़ा दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, मॉडल से कम नहीं इंग्लैंड बैटर की माशूका

556 के जवाब में 823 रन… अपने ही बुने जाल में फंस गया पाकिस्तान, कर ली मिट्टी पलीद की तैयारी

पहली पारी में दोनों टीमों की ओर से बने कुल 1379 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों की ओर से पहली पारी में बनाया गया यह तीसरा सर्वाधिक स्कोर है. इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने पहली पारी में कुल 1379 रन बनाए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823 रन पर घोषित की. किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन 1489 बने हैं. यह रन 1997 में भारत बनाम श्रीलंका कोलंबो टेस्ट में बना था वहीं 2009 में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका कराची टेस्ट मैच की पहली पारियों में दोनों टीमों ने मिलाकर 1409 रन बनाए थे.

6 गेंदबाजों ने लुटाए 100 प्लस रन
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 26 ओवर में 120 रन खर्च किए वहीं नसीम शाह ने 31 ओवर में 157 रन लुटाए. अबरार अहमद ने 35 ओवर में 174 रन दिए वहीं आमिर जमाल ने 24 ओवर में 126 रन खर्च कर डाले. अगा सलमान ने 18 ओवर में 118 दिए जबकि सैम अयूब ने 14 ओवर में 101 रन खर्च किए.

Tags: Joe Root, Pakistan vs England, Shaheen Afridi

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 20:37 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article