सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से राहत पाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है. सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी और सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पांम सोसाइटी के लोगों ने आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया. यह नोएडा में सोसाइटी वासियों का अनोखा प्रयास है. इसका मकसद है कि सोसाइटी और आस पास के वातावरण को प्रदूषण से मुक्त किया जा सके, ताकि सोसाइटी वासियों को बढ़ते प्रदूषण से ज्यादा परेशानी न हो और उन्हें राहत मिल सके.
क्या होती है कृत्रिम बारिश
नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे से सुबह 4 बजे तक सोसायटी की छतों पर बड़े-बड़े स्प्रिंकलर्स के माध्यम से पानी की बौछार की जाएगी. इस प्रक्रिया से सोसायटी के अंदर और आस पास मौजूद हानिकारक कण जमीन पर बैठ जाएंगे, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी.
इस सोसाइटी ने अपनाई ये तकनीक
इसके अलावा नोएडा सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पांम सोसाइटी के निवासियों ने आपसी सहयोग से शाम होते ही इस कृत्रिम बारिश कराई गई, जिसमें टावर के टॉप फ्लोर की छत से एक प्रेशर वाले पाइप के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया. सोसाइटी वासियों का कहना है कि बगल में नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस के कारण एरिया में प्रदूषण ज्यादा होता है. इस कृत्रिम बारिश से हम निवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी और ये प्रक्रिया जबतक प्रदूषण का स्तर नोएडा में ज्यादा है, वह अपनाते रहेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि नोएडा की सड़कों पर प्राधिकरण द्वारा पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.
Tags: Hindi news, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 09:16 IST