ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर वापस जा रहे 9वीं क्लास के एक छात्र को स्कूल की एक बस ने रौंद दिया. छात्र ने बस से बचने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. इसके बाद बच्चा पहिए के नीचे आ गया. इसके बाद बस चालक उसे घसीटता हुआ ले गया. वहीं छात्र को रौंदने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बस चालक स्कूल की बस को लेकर फरार हो गया. घायल छात्र ने 48 घंटे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्वालियर हजीरा के जति की लाइन में रहने वाला 14 साल का भविष्य वर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था. वहां BTI स्कूल में पढ़ता था. रोज की तरह वहां स्कूल से पढ़ने के बाद घर वापस लौट रहा था कि तभी उसका दोस्त उसके पास आया. दोस्त ने उसे घर के रास्ते आरपी कॉलोनी गेट तक छोड़ने के लिए कहा.
सड़क हादसे में स्टूडेंट की गई जान
भविष्य ने अपने दोस्त को अपनी साइकिल पर बैठाया और आरपी कॉलोनी गेट पर पहुंच गया. दोस्त को गेट पर छोड़ने के बाद भविष्य वहां से अपने घर आ रहा था. तभी एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने बस को तेजी से मोड़ा दिया, जिससे छात्र बस की चपेट में आ गया. इसके बाद बस ड्राइवर ने करीब 15 फीट तक छात्र को घसीटता ले गया. लोगों ने जब शोर मचाया तो उसने बस रोकी. जब तक ड्राइवर ने बस रोकी तब तक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे देखकर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया.
बस निजी स्कूल आईपीएस की बताई जा रही है. वही घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए हजीरा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बच्चा गंभीर घायल था. इसलिए डॉक्टर ने उसे जयारोग अस्पताल में भेजा. जहां उसने पूरे एक दिन जिंदगी के लिए संघर्ष किया, लेकिन बाद में उसने दम दोड़ दिया. परिवार में मृतक छात्र, 2 बड़ी बहनों के बाद सबसे छोटा इकलौता बेटा था. छात्र की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक कमरे में घटना होते नजर आई. इसके आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Tags: Gwalior news, Mp news, Road accident
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:05 IST